अफ़ग़ानिस्तान में आया भूकंप, आवासीय इमारत ढहने से 26 लोगों की मौत की ख़बर
क़ाबुल:
अफ़ग़ानिस्तान के बड़गिस प्रान्त में सोमवार को आये भूकंप के तेज़ झटकों में एक आवासीय इमारत ढहने से 26 लोगों के मरने की ख़बर है। बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान में पिछले 3 दिनों के अन्दर भूकंप आने की यह दूसरी प्राकृतिक घटना है। विगत शुक्रवार को भी अफ़ग़ानिस्तान के फ़ैज़ाबाद इलाक़े में भूकंप के तेज़ झटके महसूस हुए थे। उस समय रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता भी 5.3 मापी गई थी लेकिन उस में किसी तरह के जान व माल की कोई हानि नहीं थी।
इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान प्रांत के बडघिस प्रान्त के क़ादिरा ज़िले में सोमवार को फ़िर से आए भूकंप में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। यू.एस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के बड़घिस प्रान्त में आए भूकम्प की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 थी। इस प्राकृतिक हादसे के संबंध में एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ‘मोहम्मद सालेह परडेल’ ने बताया कि “आज के भूकम्प में कई लोग ज़ख्मी भी हुए हैं जिस में महिलायें व बच्चे भी शामिल हैं।”
यह भी पढ़ें- एक हिरण की इतनी ऊँची गगनचुंबी छलाँग कि हिरण को गोल्ड मेडल देने की उठ रही हैं माँग