आज़म ख़ान को जिस वकील ने जेल पहुँचाया बीजेपी ने उसे ही रामपुर से बनाया अपना प्रत्याशी

आज़म ख़ान को जिस वकील ने जेल पहुँचाया बीजेपी ने उसे ही रामपुर से बनाया अपना प्रत्याशी

लखनऊ-
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म ख़ान को जिस वकील आकाश सक्सेना ने जेल भिजवाने का काम किया था अब बीजेपी ने उसी वकील आकाश सक्सेना को रामपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। ये आकाश सक्सेना वही व्यक्ति हैं जिन्होंने सपा सांसद आज़म ख़ान और उनके पूरे परिवार को आधार कार्ड, दोहरे पासपोर्ट और जन्म प्रमाणपत्र जैसे मामलों पर मुक़दमे किये थे।

इसी आकाश सक्सेना ही वह व्यक्ति हैं जो सपा के क़द्दावर नेता आज़म ख़ानन के विरुद्ध गवाही देने व उनके ख़िलाफ़ साक्ष्य पेश करने में अग्रणी भूमिका अदा की थी। या यूँ कहें कि आकाश सक्सेना ने ही आज़म ख़ान व उनके परिवार के विरुद्ध यह पूरी क़ानूनी लड़ाई लड़ी थी।

यह भी पढ़ें-कैराना: सपा प्रत्याशी नाहिद हसन ने कोर्ट में किया सरेंडर, गैंगस्टर मामलें में फ़रार चल रहे थे नाहिद हसनकैराना,नाहिद हसन गिरफ्तार

Author: Farhad Pundir(Farmat)