नाहिद हसन कैराना: सपा प्रत्याशी नाहिद हसन ने कोर्ट में किया सरेंडर, गैंगस्टर मामलें में फ़रार चल रहे थे नाहिद हसन
नाहिद हसन- कैराना: सपा प्रत्याशी नाहिद हसन ने कोर्ट में किया सरेंडर, गैंगस्टर मामलें में फ़रार चल रहे थे नाहिद हसन
कैराना: नाहिद हसन- यूपी की कैराना सीट से सपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक Nahid Hasan ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार Nahid Hasan एक गैंगस्टर मामले में फ़रार चल रहे थे। अब यदि इस चुनावी समय मे Nahid Hasan की ज़मानत नहीं हो पाती तो उन्हें इस बार चुनाव जेल से ही लड़ना पड़ सकता है।
बता दें कि वर्ष-2019 में शामली की विशेष अदालत ने Nahid Hasan को गैंगस्टर मामले में भगोड़ा घोषित किया था, उस समय पूरे शामली क्षेत्र में पुलिस द्वारा मुनादी करवाई थी। जिसके बाद सितम्बर 2021 में उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था लेकिन कुछ ही घण्टों बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया था। लेकिन अब पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर कोर्ट में किया पेश किया जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- तुर्की राष्ट्रपति ने बदला अपने देश का नाम, जानिये इसके पीछे की वजह