मध्य प्रदेश: चाइनीज़ मांझे ने एक ही झटके में काट दी लड़की की गर्दन,लड़की की हुई मौत

मध्य प्रदेश: चाइनीज़ मांझे ने एक ही झटके में काट दी लड़की की गर्दन,लड़की की हुई मौत

उज्जैन- 
मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ एक पतंग उड़ाने में प्रयोग होने वाले चाइनीज़ मांझे (डोर) ने एक लड़की की गर्दन काटकर उसकी जीवन लीला ही समाप्त कर दी है। लड़की अपने भाई के साथ स्कूटी पर जा रही थी कि चलते-चलते अचानक पतंग के मांझे ने लड़की की गर्दन काट दी जिससे उसकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश के उज्जैन के जगोटी गाँव की रहने वाली नेहा नाम की एक 20 वर्षीय लड़की अपने मामा के लड़के के संग स्कूटी पर कहीं जा रही थी कि इसी दौरान रास्ते में कुछ युवक पतंग उड़ा रहे थे, तभी लड़की के गले पर चाइनीज़ मांझा खिंचने के चलते उसकी गर्दन कट गई। ख़ून से लथपथ लड़की को आनन-फ़ानन में हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई।चाइनीज़ मांझे,से लड़की की मौत,मध्यप्रदेश,

हालाँकि कहने को तो उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे ही देश में चाइनीज़ मांझे पर बैन है लेकिन फ़िर भी प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा देश में लगभग सभी जगह धलल्ले बिक रहा है। प्रशासन भी इस प्रतिबंधित चाइनीज़ के प्रति सिर्फ़ उसी समय सख़्ती इख्तियार करता है जब कहीं कभी कोई ऐसा हादसा होता है वह भी विशेषकर इंसानों के साथ। वरना प्रति वर्ष देश में न जाने कितने बेजुबान पक्षियों की मौत इस चाइनीज़ मांझे के कारण होती हैं।

यह भी पढ़ें- हेट स्पीच मामले में यति नरसिंहानंद गिरि को उत्तराखण्ड पुलिस ने किया गिरफ़्तारControversial statement of Yati Narsinhanand

You may also like...