स्वामी प्रसाद मौर्य भारी संख्या बल के साथ हुए सपा में शामिल,अखिलेश बोले योगी चले गोरखपुर,11 मार्च को बुक है सीएम की टिकट

स्वामी प्रसाद मौर्य भारी संख्या बल के साथ हुए सपा में शामिल,अखिलेश बोले योगी चले गोरखपुर,11 मार्च को बुक है सीएम की टिकट

उत्तर प्रदेश: स्वामी प्रसाद मौर्य,सपा में शामिल,स्वामी प्रसाद मौर्य,सपा में शामिल,
स्वामी प्रसाद मौर्य आख़िरकार लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों के सपा में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज़ कसते हुए कहा “मुझे लगता है सरकार के लोगों को पहले ही पता लग चुका था कि स्वामी प्रसाद मौर्य व धर्मसिंह सैनी के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं..इसीलिये हमारे सीएम पहले ही गोरखपुर चले गए हैं।…उनकी 11 मार्च की किसी ने टिकट बुक कर रखी है।”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा कि “हमारे साथ मंच पर स्वामी प्रसाद मौर्य,धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, रोशन लाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति सहित कई नेता मौजूद हैं…जो लोग ख़बर दे रहे हैं, उन्हें पता होगा लगातार वहाँ विकट गिर रहे थे।” अखिलेश यादव ने कहा कि “हमारे बाबा मुख्यमंत्री क्रिकेट खेलना नहीं जानते लेकिन अब उनके हाथ से कैच छूट गया है।… हमने कुछ दिन पहले ही कहा था कि मुख्यमंत्री जी एक रटने वाला टीचर रख लिजिए। अब उन्हें एक गणित का टीचर भी रखना होगा…अब तो उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफ़ाया तय है।”स्वामी प्रसाद मौर्य,सपा में शामिल,उन्होंने कहा कि “BJP सरकार ठोको नीति चला रही है, जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य का हमारे साथ आने का पता वारंट जारी कर दिया..हम कब से चुनाव का इन्तज़ार कर रहे थे। अब साईकल का हेंडल भी ठीक है और पहिए भी ठीक है।” अखिलेश यादव ने आगे कहा कि “कौन भूल सकता है कि डिजिटल इण्डिया की ग़लती से छापा मारना था कहीं और लग गया कहीं और।”
यह भी पढ़ें-अब कुत्ते ‘DOGS पसीना सूंघकर बतायेंगे कि कोरोना ‘Covid’ है या नहीं,बार बार के Covid Test के झंझट से मिलेगी मुक्तिCovid-19,DOGS,Test, Research,

You may also like...