1 lakh posts lying vacant in Indian Army: सेना में अभी भी ख़ाली पड़े हैं 1 लाख 35 हज़ार से भी अधिक पद, इस वर्ष हुई 19 हज़ार भर्तियां, केन्द्र सरकार ने राज्यसभा में बतायी यह बात

1 lakh posts lying vacant in Indian Army: सेना में अभी भी ख़ाली पड़े हैं 1 लाख 35 हज़ार से भी अधिक पद, इस वर्ष हुई 19 हज़ार भर्तियां, केन्द्र सरकार ने राज्यसभा में बतायी यह बात

 

 

नई दिल्ली: 1 lakh posts lying vacant in Indian Army- केन्द्र सरकार ने उच्च सदन में सेना से जुड़ी एक जानकारी देते हुए कहा कि इस चालू वर्ष में सरकार ने सेना में 19 हज़ार से अधिक सैन्य अधिकारियों की भर्ती की है, लेकिन अभी भी 1 लाख 35 हज़ार से अधिक पद ख़ाली पड़े हैं।

केन्द्रीय रक्षा राज्यमन्त्री अजय भट्ट ने सदन सत्र के दौरान एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। रक्षा राज्यमन्त्री अजय भट्ट ने सदन में जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च 2023 तक भारतीय सेना में सैन्य अधिकारी स्तर 8,070 पदों सहित कुल 1 लाख 35 हज़ार 743 पद अभी भी ख़ाली पड़े हैं। (1 lakh posts lying vacant in Indian Army)1 lakh posts lying vacant in Indian Army

उन्होंने बताया कि JCO (जूनियर कमीशंड अधिकारियों) और अन्य सैन्य रैंक के 19 हज़ार 65 रिक्त पदों पर 1 जनवरी 2023 से 10 मार्च 2023 के दौरान भर्ती की गयी है। रक्षा राज्यमन्त्री अजय भट्ट ने मेंशन किया कि DRDO (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) द्वारा कार्यान्वित की जा रही 55 उच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से 23 परियोजनायें समय सीमा से पूरा नहीं हो सही हैं। (1 lakh posts lying vacant in Indian Army)

जो परियोजनायें समय सीमा में पूर्ण नहीं हो सकी हैं, उनमें ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल, एंटी शिप मिसाइल, लम्बी दूरी के रडार, लड़ाकू वाहन, पनडुब्बी के लिये लड़ाकू सूट व पनडुब्बी पेरिस्कोप जैसे एंटी एयर फील्ड हथियार परियोजना शामिल हैं। इन परियोजनाओं में से 9 परियोजनायें ऐसी हैं जिनकी लागत बढ़ गयी है।” (1 lakh posts lying vacant in Indian Army)
यह भी पढ़ें- 3 महीने के भीतर हटा ली जाये इलाहाबाद हाइकोर्ट परिसर से मस्जिद, सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट के फ़ैसले को बरक़रार रखते हुए दिया बड़ा निर्णयAllahabad HC Campus Mosque Case

You may also like...