10 Killed in Shooting in Mexico: सेंट्रल मेक्सिको में हुई एक गोलीबारी की घटना में 10 लोगों की मौत, गोलीबारी के बाद क्षेत्र में मची अफ़रा-तफ़री

10 Killed in Shooting in Mexico: सेंट्रल मेक्सिको में हुई एक गोलीबारी की घटना में 10 लोगों की मौत, गोलीबारी के बाद क्षेत्र में मची अफ़रा-तफ़री

मेक्सिको सिटी: 10 Killed in Shooting in Mexico- सेंट्रल मेक्सिको में आज (बृहस्पतिवार) को हुई एक गोलीबारी की घटना में 10 लोगों की मौत होने का समाचार है। इण्डिया टुडे (India Today) की एक रिपोर्ट्स के अनुसार बन्दूकधारी हमलावरों ने मेक्सिको सिटी स्थित एक बार में घुसकर अन्धाधुंध फ़ायरिंग की और मौक़े से फ़रार हो गये।

10 Killed in Shooting in Mexico

स्थानीय पुलिस ने इस वीभत्स घटना की जाँच पड़ताल आरम्भ कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हमलावरों ने एक बार में घुसकर अचानक ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरु कर दी। बार में गोलियां चलते ही अफ़रा तफ़री मच गयी, और लोग जान अपनी बचाने के लिये भागते नज़र आये। इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत होने बताया जा रहा है। (10 Killed in Shooting in Mexico)

आपको बता दें कि मेक्सिको में इस वर्ष मार्च के महीने में भी इसी प्रकार की एक और घटना घटी थी, जिसमें 19 लोगों की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। और कई लोग घायल हो गये थे।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में रह रहे हिन्दुओं के लिये धार्मिक कार्यक्रम कर रही साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रमों पर ब्रिटेन ने लगाया बैनBritain Bans Programs of Sadhvi Ritambara

You may also like...