- मन्दिर की रथयात्रा खींचने के दौरान बिजली का करंट लगने से 10 श्रद्धालुओं की हुई मौत, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल- 10 people died during Tamil Nadu Rath Yatra
तमिलनाडु : 27 अप्रैल-2022
10 people died during Tamil Nadu Rath Yatra- तमिलनाडु के तंजावुर में ‘कालीमेडु’ स्थित एक मन्दिर में 10 श्रद्धालुओं की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। जबकि कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को निकटवर्ती हस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने तुरन्त राहत और बचाव कार्य शुरु कराया। (10 people died during Tamil Nadu Rath Yatra)
जानकारी के मुताबिक़ तमिलनाडु के कालीमेडु में मन्दिर में 94-वां ‘अप्पर गुरुपूजा’ उत्सव का आयोजन हुआ जिस में शामिल होने के लिये कल मंगलवार की रात से ही आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुँचे। (10 people died during Tamil Nadu Rath Yatra)
इस दौरान आज (बुधवार) सुबह शहर की सड़कों पर पारम्परिक रथयात्रा निकाली जा रही थी जहां सैकड़ों श्रद्धालुओ के बीच भगवान का रथ खींचने की होड़ मच गई इसी यकायक बिजली का तार रथ से टच हो गया और रथ में करंट आने से मौक़े पर ही 2 बच्चों सहित 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। Desh Duniya Today अब कुटुम्ब ऐप पर भी, ऐसी ही हर न्यूज़ अपडेट तुरन्त अपने फ़ोन में पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हादसे के बाद सभी घायलों को आनन फ़ानन में इलाज हेतु हस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं सूचना के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। माना जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा रथयात्रा खींचने के दौरान सड़क पर पानी का गड्ढा आने की वजह से हुआ है। (10 people died during Tamil Nadu Rath Yatr