11 People Died In Amit Shah Program
Posted in: Maharashtra, Sad News

11 People Died In Amit Shah Program: महाराष्ट्र में अमित शाह के एक कार्यक्रम में 11 लोगों की मौत और 20 लोग हॉस्पिटल में भर्ती, तेज़ धूप और लू लगने से हुई मौतें

11 People Died In Amit Shah Program: महाराष्ट्र में अमित शाह के एक कार्यक्रम में 11 लोगों की मौत और 20 लोग हॉस्पिटल में भर्ती, तेज़ धूप और लू लगने से हुई मौतें

 

 

 

महाराष्ट्र: पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान- महाराष्ट्र के मुंबई में रविवार को आयोजित हुए ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह’ के दौरान एक बड़ा दुःखद हादसा हो गया। ऐसी भीषण गर्मी में और वह भी खुले आसमान में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा था कि तेज धूप और लू लगने से 11 लोगों की मौत हो गयी। इस घटना में हुई 11 मौतों को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

11 People Died In Amit Shah Program

बता दें कि केन्द्रीय गृहमन्त्री अमित शाह रविवार को नवी मुम्बई शहर के समीप खारघर में एक खुले मैदान में अप्पासाहेब धर्माधिकारी को पुरस्कार प्रदान करने के लिये आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जबकि घटना स्थल के निकटतम मौसम विज्ञान केन्द्र ने अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। (11 People Died In Amit Shah Program)

घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि “इस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जायेगा। और जो लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं उन लोगों को फ़्री इलाज मुहैया किया जायेगा। इस ख़र्च को महाराष्ट्र सरकार उनके अपने राज्य कोष से भुगतान करेगी।” (11 People Died In Amit Shah Program)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये रविवार को लाखों की संख्या में लोग पहुँचे थे। इस घटना पर रायगढ़ ज़िला कलेक्टर योगेश म्हासे ने बताया कि “इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।” मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अत्यधिक तेज़ धूप में ज़्यादा देर तक रहने के कारण कई लोगों ने डिहाइड्रेशन व अचेत होने की शिकायतें की थी।

11 People Died In Amit Shah Program

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर मात्र 2 ही टेंट लगाए गये थे जिनमें लगभग मात्र 1 हज़ार लोगों के ही बैठने की व्यवस्था थी। लेकिन जितनी लाखों की संख्या में भीड़ जुटी यह यह व्यवस्था अपर्याप्त साबित हुई, और लोगों को कई घंटों तक इस झुलसा देने वाली तेज़ में ही खड़ा रहना पड़ा था। (11 People Died In Amit Shah Program)

मीडिया रिपोर्ट्स में कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी पर तैनात एक राजस्व विभाग के अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि 123 लोगों की कार्यक्रम के दौरान निर्जलीकरण और ज़्यादा गर्मी में अचेत होने जैसी परेशानियों की शिकायत आयी थी, जिन्हें तत्काल कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल बूथ में लाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। (11 People Died In Amit Shah Program)

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल कैम्प में प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद हीट स्ट्रोक से पीड़ित लोगों को उपचार के लिये खारघर के टाटा हॉस्पिटल ले जाया गया। (11 People Died In Amit Shah Program)
यह भी पढ़ें- अब हिरासत में लिये गये संजय सिंह सहित अन्य आम आदमी पार्टी के नेता, दिल्ली में सियासी घमासान जारी

Back to Top