
यूपी के कुशीनगर कुँए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 13-Kushinagar well accident
कुशीनगर:
13-Kushinagar well accident- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में बुधवार को देर रात एक विवाह कार्यक्रम के दौरान कुएँ के स्लैब टूटने से 20-25 महिलाओं और लड़कियों के कुँए में गिरने से हुई घटना में अब तक 13 की मौत हो चुकी है जबकि अभी कई का उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया स्कूल टोला में हुआ जहाँ एक परिवार में शादी की हल्दी रस्म के लिए महिलायें और बच्चियां कुँए के स्लैब के ऊपर खड़ी थी अचानक कुँए का स्लैब टूट गया और लगभग 20-25 महिलाएं एक साथ कुँए में गिर गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत और बचाव कार्य किया, कई को अति गम्भीर अवस्था में उपचार हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया जिन्हें चिकित्सिकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अब तक इस हादसे में 9 बच्चियों सहित 13 महिलाओं की मौत हो चुकी है।
इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए है तत्काल सहायता के आदेश दिए हैं।