उत्तराखण्ड में विवाह कार्यक्रम से लौट रहा वाहन खाई में गिरा, 14 लोगों की मौत-14 died in Uttarakhand accident
चम्पावत:
उत्तराखण्ड के टनकपुर-चम्पावत-सूखीढांग-डांडामीनार marg पर एक मैक्स गाड़ी के खाई में गिरने से 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं गम्भीर रूप से घायल ड्राइवर तथा एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय हस्पताल में भर्ती कराया गया है। (14 died in Uttarakhand accident)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मैक्स वाहन संख्या-UK 04,TA- 4712 में 16 लोग सवार होकर टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह के विवाह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बीती रात 03:30 बजे के आस पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 16 में से 14 की मौत हो गई। (14 died in Uttarakhand accident)
यह दुर्घटना बुुड़म से लगभग 3 किलोमीटर आगे सूखीढांग-डांडामीनार मार्ग पर होना बताया जा रहा है। इस हादसे में शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए ज़िज़ कारण मृतकों की पहचान भी नहीं हो पा रही है। सभी 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। जबकि गम्भीर रूप से घायल ड्राइवर की हालत अति गम्भीर बतायी जा रही है। हादसे की वजह मैक्स गाड़ी में क्षमता से अधिक सवारी होना बताया जा रहा है।