16 people died in a horrific road accident in Jharkhand: झारखण्ड में हुए भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत
16 people died in a horrific road accident in Jharkhand-झारखण्ड में हुए भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत
झारखण्ड: 16 people died in a horrific road accident in Jharkhand- झारखण्ड के पाकुड़ में हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में 16 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिबगंज से दुमका जा रही एक बस पडेरकोला के निकट गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक से जा टकराई। जिसमें 16 यात्रियों की मौत हो गई और 20 लोग हो गए जिनमें से कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। इस बस में 40 यात्री सवार थे। (16 people died in a horrific road accident in Jharkhand)
यह हादसा इतना ज़बरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों के ही परखच्चे उड़ गए, कई यात्री बस के अन्दर से उछलकर बाहर आकर गिरे और बहुत से यात्री बस में ही बुरी तरह फंस गए। जिन्हें बस की बॉडी काटकर ही बाहर निकाला जा सका। स्थानीय लोगों के अनुसार इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। (16 people died in a horrific road accident in Jharkhand)
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। मरने वालों की पहचान की जा रही है। (16 people died in a horrific road accident in Jharkhand)
ये भी पढ़ें- अजब ग़ज़ब: 4 साल की उम्र में किडनैप हुआ था अब खुद नक्शा बना 33 साल बाद आया अपने घर