18000 Cows Burned To Death In Texas: OMG! एक धमाके में एक साथ ज़िन्दा जल गयी 18000 गायें, अमेरिका के टेक्सास के एक डेयरी फार्म में हुआ विस्फोट
18000 Cows Burned To Death In Texas: OMG! एक धमाके में एक साथ ज़िन्दा जल गयी 18000 गायें, अमेरिका के टेक्सास के एक डेयरी फार्म में हुआ विस्फोट
टेक्सास: 18000 Cows Burned To Death In Texas– अमेरिका के टेक्सास में एक डेयरी फार्म में हुए एक विस्फोट में 18,000 से ज़्यादा गायों की मौत हो गयी है। विदेशी मीडिया (greek reporter) अनुसार मंगलवार को अमेरिका के टेक्सास में एक डेयरी फार्म में यह विस्फोट हुआ।
इस विस्फोट के बाद इस पूरे विशाल डेयरी फार्म में आग लग गयी, जिसमें एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गायों की जलकर मौत हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अमेरिका में ख़लिहानों में आग लगने की यह इस घटना अब तक के सभी हादसों में सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है। (18000 Cows Burned To Death In Texas)
At least 18K cows died in an explosion and fire at a dairy farm in Dimmitt, Texas. pic.twitter.com/jgsYPQSROo
— D. Scott @eclipsethis2003 (@eclipsethis2003) April 13, 2023
हालांकि यह आग कैसे लगी? इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। विदेशी मीडिया अनुसार जब विस्फोट हुआ तो पूरे क्षेत्र के आसमान में काले धुंए का बादल छा गया। कास्त्रो काउंटी शेरिफ़ कार्यालय द्वारा साझा की गयी तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि विस्फोट के बाद आसमान में कितनी ऊँचाई तक धुँए का गुबार दिखाई दे रहा है। (18000 Cows Burned To Death In Texas)
हालाँकि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है, सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचे दमकलकर्मियों ने एक व्यक्ति को इमारत से घायल अवस्था में जीवित बाहर निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया। सुरक्षा की दृष्टिगत घटनास्थल के नज़दीकी के खेतों की तरफ़ जाने वाली सभी सड़कों को बन्द कर दिया गया था। (18000 Cows Burned To Death In Texas)
बताया जा रहा है कि यह धमाका उस समय हुआ जब डेयरी में दूध निकालने के लिये इधर-उधर घास चरती हुई हुई सभी गायों को एक स्थान पर इकट्ठा किया गया। वहाँ आसपास मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि इस धमाके की आवाज़ बहुत दूर दूर तक सुनी गयी। (18000 Cows Burned To Death In Texas)
यह भी पढ़ें- धार्मिक जुलूसों के बहाने पूरे देश में फ़ैलती हिंसा, अब ओडिशा में हनुमान जयंती पर हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट सेवायें बन्द