2 Dead Bodies Found In Ahmadabad Hospital-गुजरात में हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर से बरामद हुए 2 शव, अलमारी से बेटी और बेड के नीचे मिली मां की लाश
अहमदाबाद: 2 Dead Bodies Found In Ahmadabad Hospital-एक बड़ी ख़बर गुजरात के अहमदाबाद से आ रही है। यहाँ एक हॉस्पिटल में एक साथ माँ और बेटी की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बेटी का शव ऑपरेशन थियेटर की अलमारी के अन्दर से जबकि माँ का शव बेड के नीचे से मिला है।
यह मामला गुजरात के अहमदाबाद के भूलाभाई पार्क के समीप स्थित एक हॉस्पिटल का है। यहाँ जब ऑपरेशन थियेटर में बहुत दुर्गंध आयी तो हॉस्पिटल प्रशासन ने जब कर्मचारियों के द्वारा ऑपरेशन थियेटर की अलमारी खोली तो उसमें से एक 30 वर्षीय युवती का शव मिला। (2 Dead Bodies Found In Ahmadabad Hospital)
इसके बाद जब गहनता से जाँच की गई तो ऑपरेशन थिएटर के बेड के नीचे से मृतक युवती की माँ की सड़ी हुई लाश मिली। इस दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने से पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुँची और दोनों शवों को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जाँच शुरु कर दी है। (2 Dead Bodies Found In Ahmadabad Hospital)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस ने इस मामले में एक हॉस्पिटल के ही एक कंपाउंडर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह कंपाउंडर मृतक युवती का ही ससुराल से संबंधित रिश्तेदार है। और आशंका व्यक्त की जा रही है कि इन दोनों महिलाओं को कंपाउंडर ने कोई इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने के बाद गला घोंटकर हत्या की है।
वहीं पुलिस ने दोनों शवों की पहचान माँ चम्पा और बेटी की भारती की रूप में पहचान की है। इस मामले का ख़ुलासा बीती रात उस वक़्त हुआ जब एक कर्मचारी ने आक्सीजन सिलेंडर देखने के लिये आलमारी खोली। लेकिन सिलेंडरों की अलमारी में शव देखकर उसने शोर मचा दिया।