नोएडा के एक स्पा सेंटर में लगी भयंकर आग लगी, 1 महिला सहित 2 की मौत-2 died in fire at Noida Spa Center
नई दिल्ली:
दिल्ली के सटे नोएडा में एक स्पा सेंटर में आज भयंकर आग लगने से एक महिला सहित 2 की मौत हो गई। सेक्टर 53 में स्थित स्पा सेंटर में लगी यह आग इतनी तेज़ फैली कि स्पा सेंटर में मौजूद 2 कर्मचारी फंस गये जिनकी दम घुटने से मौत हो गई। आग़ लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर पहुँची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर क़ाबू पाया। (2 died in fire at Noida Spa Center)
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार लगभग 5:00 बजे नोएडा के सेक्टर 53 के गिझोर गाँव के आशीर्वाद कॉम्पलेक्स स्थित स्पा सेंटर में हुआ। इस अग्निकाण्ड में 35 वर्षीय अंकुश आनंद व 26 वर्षीय राधा चौहान महिला की मौत हो गई। आग लगने के कारणों की जाँच जारी है। (2 died in fire at Noida Spa Center)