2 Died In Raipur Home Theater Blast: दहेज में मिले होम थियेटर को चालू करते ही हुआ धमाका, दूल्हे सहित 2 की हुई मौत, प्रथमदृष्टया पुलिस को दुल्हन के प्रेमी पर शक

2 Died In Raipur Home Theater Blast: दहेज में मिले होम थियेटर को चालू करते ही हुआ धमाका, दूल्हे सहित 2 की हुई मौत, प्रथमदृष्टया पुलिस को दुल्हन के प्रेमी पर शक

 

 

रायपुर: 2 Died In Raipur Home Theater Blast- छत्तीसगढ़ के कबीर धाम जनपद के कवर्धा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक घर में विवाह की ख़ुशियां उस समय मातम में बदल गयी जब दहेज में मिले होम थियेटर को दूल्हे द्वारा चलाकर देखने के दौरान ज़ोरदार धमाका हो गया।2 Died In Raipur Home Theater Blast

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह धमाका इतना ज़बरदस्त था कि मकान के भी परखच्चे उड़ गये और दूल्हे सहित 2 लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि यह होम थियेटर दुल्हन के प्रेमी द्वारा गिफ़्ट किया गया था।इसलिए पुलिस इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़ते हुए पुलिस ने दुल्हन के प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया है। (Died In Raipur Home Theater Blast)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार रायपुर के चमारी गाँव निवासी हिमेन्द्र मेरावी का विवाह ग्राम आंजना की ललिता मेरावी से हुआ था। 31 मार्च को दूल्हे के घर रिसेप्शन था। बीते शुक्रवार को विवाह का कार्यक्रम होने के बाद 1 अप्रैल 2023 को दुल्हन अपने परिवार वालों के साथ मायके आ गयी। (Died In Raipur Home Theater Blast)

Died In Raipur Home Theater Blast

फ़ोटो साभार-दैनिक भास्कर

इसके बाद 3 अप्रैल दिन सोमवार को लगभग सुबह 11:30 पर दूल्हा हिमेन्द्र मरावी शादी में दहेज में मिले होम थियेटर को अपने भाई राजकुमार मेरावी व चार अन्य दोस्तों के साथ चलाकर देख रहा था। जैसे ही होम थिएटर को बॉक्स को खोलकर चलाने का प्रयास किया तो तभी एक ज़बरदस्त धमाका हो गया। (Died In Raipur Home Theater Blast)

इस घटना में दूल्हा हिमेन्द्र मरावी, राजकुमार मेरावी, सूरज मेरावी, शिवकुमार, दीपक और डेढ़ वर्षीय बच्चा सौरभ बुरी तरह से झुलस गये। परिजनों ने घटना की सूचना सूचना पुलिस को दी, जब तक पुलिस पहुँचती तब तक दूल्हे हिमेन्द्र मेरावी की मौत हो चुकी थी। जबकि 5 अन्य गम्भीर रूप से घायल पड़े मिले। (Died In Raipur Home Theater Blast)

पुलिस ने तुरन्त सभी घायलों को सिविल हॉस्पिटल भिजवाया जहाँ पर दूल्हे के भाई राजकुमार की भी उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस घटना के बाद पुलिस ने दु्ल्हन ललिता मेरावी के प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया है। अब पुलिस ने दुल्हन के प्रेमी को कवर्धा के रेंगाखार थाने में लाकर पूछताछ कर रही है।
(समाचार स्रोत-India TV)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता द्वारा सिटी मजिस्‍ट्रेट के सामने ही इमाम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद तनाव, आरोपी मुकेश भट्ट सहित 40 पर एफआईआर दर्जHaldwani Imam Slap Matter

You may also like...