2 Planes Collided In dallas Airport: अमेरिका के टेक्सास में एयर शो के दौरा 2 विमान हवा में टकराने के बाद हुए नष्ट, देखें घटना का वीडियो

2 Planes Collided In dallas Airport: अमेरिका के टेक्सास में एयर शो के दौरा 2 विमान हवा में टकराने के बाद हुए नष्ट, देखें घटना का वीडियो

 

टेक्सास: 2 Planes Collided In dallas Airport- अमेरिका के में शनिवार को एयर शो के दौरान बीच हवा में एक बोइंग B-17 बमवर्षक विमान के दूसरे विमान से टकराने की घटना सामने आयी है। टक्कर के बाद दोनों ही विमान आग का गोला बनकर धरती पर आ गिरे।2 Planes Collided In dallas Airport

मीडिया रिपोर्ट्स में US फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के हवाले से बताया जा रहा है कि दोनों ही दुर्घटनाग्रस्त विमानों में सवार पायलटों की सही स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। (2 Planes Collided In dallas Airport)

इस घटना को एयर शो में भाग लेने वाले किन्ही लोगों द्वारा अपने कैमरों में कैद किया गया है। इस हैरअंगेज वीडियो में दिख रहा है कि इस हादसे के समय दोनों ही विमान ज़मीन से बहुत ज़्यादा ऊँचाई पर नहीं उड़ रहे। (2 Planes Collided In dallas Airport)2 Planes Collided In dallas Airport

इनमें एक B-17 बमवर्षक विमान एक सीधी रेखा में उड़ रहा है, जबकि दूसरा एक छोटा BEL P-63 किंग कोबरा विमान अचानक बायीं दिशा से आकर B-17 बमवर्षक विमान के बीच में आ जाता है, और दोनों आपस में टकराकर टुकड़ों टुकड़ो में टूटकर आग के गोले बनकर धरती पर गिर जाते हैं।

वहीं एसोसिएटेड प्रेस (Associated Press) की एक रिपोर्ट के अनुसार “टेक्सास के डलास (Dallas) के कोमेमोरेटिव एयर फोर्स विंग्स ओवर एयरशो के दौरान यह विमानों की टक्कर हुई है। US फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड अब इस मामले की जाँच में जुट गयी है। (2 Planes Collided In dallas Airport) देखें वीडियो 👇

हालांकि इस घटना के संबंध में डलास के मेयर ‘एरिक जॉनसन’ ने एक ट्वीट करके कहा कि “अभी भी घटना को लेकर कई ऐसी बातें हैं सामने आयी हैं, जिनकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने डलास पुलिस के साथ इस दुर्घटना की जाँच कमान संभाली हुई है।”
यह भी पढ़ें- पंजाब के इस व्यक्ति की जानकारी देने वाले को मिलेगा 5.5 करोड़ रुपये का इनाम, ऑस्ट्रेलिया की एक युवती से जुड़ा है यह मामलाAustralian police Searching A Punjabi Youth

You may also like...