2 US Planes Collide In Midair: अमेरिका में एक हवाई रेस के दौरान 2 विमान हवा में टकराये, दोनों पायलटों की हुई मौत
वाशिंगटन: 2 US Planes Collide In Midair- अमेरिकी राज्य नेवादा में रेनो एयर शो में हवाई दौड़ के दौरान दो विमान टकरा गए, जिससे दोनों पायलटों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार RRA (रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन) ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
RRA (रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन) ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व नाम Twitter) पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि “बड़े दु:ख के साथ है कि RRA (रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन) ने घोषणा की है कि आज दोपहर लगभग 02:15pm पर T-6 गोल्ड रेस के समापन पर….(2 US Planes Collide In Midair)
लैंडिंग के दौरान 2 विमान आपस में टकरा गये। पुष्टि की गयी है कि दोनों ही घायल मर चुके हैं।” एसोसिएशन राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड, स्थानीय अधिकारी और अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन के साथ मिलकर इस घटना के कारणों की जाँच-पड़ताल कर रहा है।” (2 US Planes Collide In Midair)
ये भी पढ़ें- भोपाल में जब करोड़ों रुपये की बियर पर चला बुलडोज़र तो मन मसोसकर रह गये देखने और पीने वाले