Posted inHaryana-punjab / Crime

2 Youths Burnt To death In Haryana: हरियाणा में राजस्थान से अगवा कर 2 मुस्लिम युवकों को ज़िन्दा जलाया गया, परिजनों ने बजरंग दल और CIA पर लगाया अपहरण के बाद हत्या करने का आरोप

2 Youths Burnt To death In Haryana: हरियाणा में राजस्थान से अगवा कर 2 मुस्लिम युवकों को ज़िन्दा जलाया गया, परिजनों ने बजरंग दल और CIA पर लगाया अपहरण के बाद हत्या करने का आरोप

 

भिवानी (हरियाणा): 2 Youths Burnt To death In Haryana- हरियाणा के राजस्थान की सीमा से सटे लोहारू क़स्बे के अन्तर्गत बारवास की बणी में कल (गुरुवार) सुबह एक लावारिस खड़ी बोलेरो गाड़ी में जले हुए 2 युवकों के कंकाल मिली हैं। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने यह भयावह मंज़र देखकर इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना पाकर लोहारू के DSP मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे और देखा कि लावारिस खड़ी बोलेरो कार की पिछली सीट पर 2 जली हुई लाशें पड़ी हैं, जिनके सिर्फ़ जले हुए कंकाल बाक़ी थे, और गाड़ी पर लगी नम्बर प्लेट भी जली हुई थी।2 Youths Burnt To death In Haryana

पुलिस ने गाड़ी के चेसिस नम्बर से गाड़ी का पता लगाया।मामले की जाँच और छानबीन के बाद मृतकों की पहचान राजस्थान के भरतपुर जनपद के गोपालगढ़ ग्राम घाटमिका निवासी जुनैद व नासिर के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों ने इस हादसे के पीछे बजरंग दल और फ़िरोज़पुर झिरका CIA पर इन दोनों युवकों के अपहरण करने के बाद ज़िन्दा जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। (2 Youths Burnt To death In Haryana)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मृतकों के चचेरे भाई ने राजस्थान के भरतपुर के गोपालगढ़ पुलिस थाने में नासिर व जुनैद के अपहरण की प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करायी हुई थी। अब मृतकों के भाई का आरोप है, कि उसके दोनों चचेरे भाई नासिर व जुनैद दोनों अपनी ही बोलेरो गाड़ी से शाम के समय भोरूवास सीकरी अपने ससुराल गये थे। बुधवार की सुबह 6:00 बजे के आसपास जैसे ही उसके दोनों भाई ससुराल से अपने घर लौट रहे थे तो लगभग बजे वह बोलेरो से लौट रहे थे तो कुछ लोगों ने रास्ते में उनकी बोलेरो गाड़ी रोककर मारपीट की, गाड़ी सहित अपहरण कर ले गये।

मृतक युवकों के चचेरे भाई इस्माईल ने बजरंग दल के मोनू मानेसर और रिंकू सैनी व फ़िरोज़पुर झिरका CIA (हरियाणा की विशेष पुलिस) पर अपने भाइयों को हत्या करने का आरोप लगाया है। इस्माईल के अनुसार उनके दोनों भाइयों की बोलेरो गाड़ी को CIA की गाड़ी ने पहले आगे से टक्कर मारी और इसके बाद पीछे से बजरंग दल सदस्यों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर रोका गया। इसके बाद उसके भाइयों के साथ मारपीट कर अधमरा करते हुए दोनों को थाने ले जाया गया था। (2 Youths Burnt To death In Haryana)

लेकिन दोनों की अधमरी स्थिति को देखते हुए थाना पुलिस ने CIA को युवकों वापिस ले जाने को कह दिया, जिसके बाद दोनों को बोलेरो में ही भिवानी के लोहारू के गाँव स्थित बारवास की बणी में ले जाकर ज़िन्दा जला दिया गया। इन दोनों के अपहरण और मारपीट का मामला राजस्थान के भरतपुर जनपद के गोपालगढ़ पुलिस थाने में दर्ज है।

अब पुलिस पहचान हेतु कंकालों के आधार पर मृतकों की DNA जाँच करायेगी। इस हत्याकांड को गौ-तस्करी के मामले से भी जोड़कर देखा रहा है। (2 Youths Burnt To death In Haryana)
यह भी पढ़ें- बड़ी ख़बर: यूपी के गोरखपुर में बीजेपी विधायक के हाथी ने कई लोगों को रौंदा, एक बच्ची और 2 महिलाओं सहित 3 की हुई मौतGorakhpur Elephant News