21 People Died In China Hospital Fire: पड़ौसी देश के एक हॉस्पिटल में लगी भीषण आग से 21 लोगों की मौत, 71 मरीजों को आनन-फ़ानन में किया गया दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित

21 People Died In China Hospital Fire: पड़ौसी देश के एक हॉस्पिटल में लगी भीषण आग से 21 लोगों की मौत, 71 मरीजों को आनन-फ़ानन में किया गया दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित

 

 

 

बीजिंग: 21 People Died In China Hospital Fire- चीन की राजधानी बीजिंग में मंगलवार को एक हॉस्पिटल की बिल्डिंग में आग लगने की घटना में 21 लोगों की मौत हो गयी है।21 People Died In China Hospital Fire

‘चाइना डेली’ मीडिया की ख़बर के अनुसार बीजिंग के फेंगतई डिस्ट्रिक्ट में एक हॉस्पिटल के प्रवेश भवन में मंगलवार को लगभग दोपहर के 01:00 आग लग गयी। इस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गयी है। (21 People Died In China Hospital Fire)

अग्निकाण्ड प्रभावित हॉस्पिटल से 71 मरीजों को अन्य स्थानों पर स्थानान्तरित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार फ़िलहाल आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अतीक़ हत्याकांड से जुड़े मुस्लिम कनेक्शन, बाबर ने दी थी अतीक़ और अशरफ़ की हत्या में प्रयोग होने वाली पिस्टल और खुर्जा का सलीम लेकर आया था पहली बार इण्डिया में

You may also like...