22 Dead So Far In Jodhpur Wedding Fire: जोधपुर में 8 दिसम्बर को शादी समारोह में हुए सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में अब तक 22 की मौत
22 Dead So Far In Jodhpur Wedding Fire: जोधपुर में 8 दिसम्बर को शादी समारोह में हुए सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में अब तक 22 की मौत
जोधपुर: 22 Dead So Far In Jodhpur Wedding Fire- राजस्थान के जोधपुर जनपद के शेरगढ़ क्षेत्र के भूंगरा गाँव में विगत 8 दिसम्बर को एक पहले शादी समारोह में हुई एक हृदय विदारक गैस सिलेंडर ब्लास्ट घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है। हादसे में मरने वालों में दूल्हे के माँ-बाप भी शामिल हैं। इस हादसे की भेंट चढ़ने वालों में अधिकतर बच्चे और महिलायें हैं।
बता दें कि यह भीषण हादसा 8 दिसम्बर दिन गुरुवार को जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र के भूंगरा गाँव में उस समय हुआ था जब एक शादी समारोह में दूल्हा पक्ष की बारात रवाना होने से पूर्व एक गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद एक के बाद एक कई सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया था। इस ब्लास्ट और अग्निकांड में लगभग 5 दर्ज़न लो घायल हो गये थे जिनमें से कई लोग बुरी तरह से झुलस गये थे, दूल्हे के माँ-बाप भी शामिल थे। (22 Dead So Far In Jodhpur Wedding Fire)
आनन-फ़ानन में सभी घायलों को महात्मा गाँधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था लेकिन 5 लोगों ने उसी दिन हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। लेकिन अब एक के बाद एक हुई मौतों से यह मौतों का आंकड़ा बढ़कर 22 तक जा पहुँचा है। आज (मंगलवार) सुबह तक उपचाराधीन घायलों में से 4 और की होने की ख़बर है। जबकि सोमवार को गम्भीर रूप से घायल दूल्हे की माँ ने भी तोड़ दिया था। (22 Dead So Far In Jodhpur Wedding Fire)
संबंधित ख़बर- राजस्थान के जोधपुर में एक शादी समारोह में 6 सिलेंडरों में हुए विस्फोट की घटना में अब तक 5 की मौत और 60 लोग
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार राजस्थान के बाड़मेर जनपद के खोखसर के रहने वाले विजय सिंह की छोटी बेटी की बारात जोधपुर के शेरगढ़ भूंगरा गाँब से आने वाली थी, दोनों तरफ़ शादी की खुशियों का माहौल था, लेकिन इसी बीच शादी से एक दिन पूर्व दूल्हा पक्ष के यहाँ गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की हृदय विदारक घटना हो गयी। धमाके की चपेट में दूल्हे और उसके माँ-बाप सहित कुल 60 लोग घायल हो गये। (22 Dead So Far In Jodhpur Wedding Fire)
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया हुए गिरफ़्तार