22 Tonnes Heroin Seized in Mumbai: मुम्बई में अब तक की सब से बड़ी 22 टन ड्रग्‍स की खेप बरामद, हेरोइन पर लगा था लीकोरिस का लेप

22 Tonnes Heroin Seized in Mumbai: मुम्बई में अब तक की सब से बड़ी 22 टन ड्रग्‍स की खेप बरामद, हेरोइन पर लगा था लीकोरिस का लेप

मुम्बई: 22 Tonnes Heroin Seized in Mumbai- महाराष्ट्र में नशे और ड्रग्‍स के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के बीच मायानगरी मुम्बई पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब मुम्बई के जवाहरलाल नेहरू बन्दरगाह पर एक कंटेनर से लगभग 22 टन हेरोइन बरामद हुई। इस पर एक विशेष पदार्थ लीकोरिस का लेप चढ़ा हुआ था।22 Tonnes Heroin Seized in Mumbai

पकड़ी गयी इस 22 टन हेरोइन की खेप को मुम्बई की अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन की बरामदगी बताया जा रहा है, जिसका मूल्य हज़ारों करोड़ रुपये है। इस मामले में मुम्बई पुलिस और NCB की कई टीमें जाँच में जुटी हुई हैं। हालांकि इस मामले में किसी व्यक्ति की भी अरेस्टिंग हुई है या नहीं, पुलिस ने इसकी जानकारी साझा नहीं की है। (22 Tonnes Heroin Seized in Mumbai)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हेरोइन से भरा यह कंटेनर एक शिप में लोड किया गया था जो कि आज ही बन्दरगाह पर पहुँचा था। कंटेनर की जाँच की गई तो उसमें से लगभग 22 टन हेरोइन बरामद हुई।

एक अनुमान के अनुसार इस हेरोइन का मूल्य विश्व बाज़ार में 1,725 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। अभी इस संबंध में और ब्यौरे की प्रतीक्षा है। (22 Tonnes Heroin Seized in Mumbai)
यह भी पढ़ें- यूपी के बिहार से सटे चंदौली में एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे रेल पटरी से उतरे, रोहतास जनपद के कुंभऊ स्टेशन के पास हुआ हादसाGoods Train Derailed in Chandoli

You may also like...