26 Died In Mexico Road Accident: मेक्सिको में ट्रक और वैन में भीषण टक्कर के बाद आग लगने की घटना में 26 लोगों की मौत

26 Died In Mexico Road Accident: मेक्सिको में ट्रक और वैन में भीषण टक्कर के बाद आग लगने की घटना में 26 लोगों की मौत

 

 

मेक्सिको: 26 Died In Mexico Road Accident- एक बड़ी दुःखद ख़बर मेक्सिको से जहाँ एक भीषण सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत होने की ख़बर है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मेक्सिको के उत्तरी राज्य तमौलिपस में एक ट्रक और एक वैन के बीच भयंकर टक्कर हो गयी।26 Died In Mexico Road Accident news

इस भीषण सड़क हादसे में 26 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार एक वैन और ट्रक के बीच राजधानी स्यूदाद विक्टोरिया के बाहर हाइ-वे पर ज़बरदस्त भिड़ंत हो गयी। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गयी। जबकि ट्रक ड्राइवर का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है। (26 Died In Mexico Road Accident)

मीडिया रिपोर्ट्स में तमौलिपस कार्यालय के हवाले से बताया जा रहा है कि हादसे के जाँचकर्ता इस बात को लेकर संदेह में हैं कि या तो ट्रक का चालक मौक़े से फ़रार हो गया है, या फ़िर दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग मैक्सिको के ही थे।
यह भी पढ़ें- बिहार के बेगूसराय में लगी भीषण आग में 200 घर जलकर हुए राख, एक झोपड़ी से शुरु हुई थी आग

Begusarai Fire 200 Houses Burnt in bihar

Author: Farhad Pundir(Farmat)