3 Die Hit By Electric Wires In Saharanpur: सहारनपुर के रामपुर मनिहारान के गाँव मदनुकी में बिजली के तार की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत, एक गम्भीर
3 Die Hit By Electric Wires In Saharanpur: सहारनपुर के रामपुर मनिहारान के गाँव मदनुकी में बिजली के तार की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत, एक गम्भीर
रामपुर मनिहारान: 3 Die Hit By Electric Wires In Saharanpur- सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के मदनुकी गाँव में आज (शनिवार) बिजली के तारों के आपस में टकराकर टूटे तार की चपेट में आने से पेड़ काटने समय 3 मजदूरों की झुलसकर मौत हो गयी है, जबकि एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
सूचना पाकर थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाने की तैयारी में लगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ मजदूर जंगल में बिजली की लाइन के नज़दीक पेड़ काट रहे थे। (3 Die Hit By Electric Wires In Saharanpur)
रामपुर मनिहारान थाना प्रभारी ने बताया कि “मृतकों के नाम नौशाद पुत्र दिलशाद निवासी फ़तेहपुर गंगोह, सद्दाम पुत्र रूपल और अजय पुत्र रितेश निवासी फ़तेहपुर (गंगोह) से हैं। जबकि गंभीर घायल आरिफ़ पुत्र ख़ुर्शीद को उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया है।
रिपोर्ट: अरविन्द नेब
यह भी पढ़ें- यूपी के सन्तकबीरनगर और उन्नाव में गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा व पूजा सामग्री विसर्जित करने के दौरान 6 बच्चों सहित 7 की मौत