3 died In Gonda Accident

3 died In Gonda Accident : यूपी के गोंडा ज़िले में सड़क किनारे पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से 2 सगे भाइयों सहित 3 की मौत

गोंडा,यूपी: 3 died In Gonda Accident-
यूपी के गोंडा जनपद के कोंचा क़ासिमपुर गाँव में आज (शुक्रवार) शाम सड़क पर टूटे पड़े बिजली के तारों की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों की मौत हो गयी। हादसे में मारे गये 3 लोगों में 2 सगे भाई है।3 died In Gonda Accident

जानकारी के अनुसार सुमित कुमार कनौजिया 20 वर्ष, विनय कुमार 22 वर्ष पुत्र हरिराम कनौजिया तथा उसी परिवार के एक और युवक सुभम सैनी 18 वर्ष पुत्र सहजराम सैनी चौरी चौराहे से दुकान बन्द करके तीनों युवक बाइक से घर जा रहे थे। कि रास्ते में बिजली के टूटे पड़े तार की चपेट मे आने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी। (3 died In Gonda Accident)

पुलिस ने तीनों शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं। इस हादसे आहत मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतकों में सुमित कुमार चौरी-चौराहे पर मेडिकल स्टोर तो उसका भाई विनय कुमार वहीं पर स्टेशनरी की दुकान करता था। तीसरा युवक शुभम उनके ही साथ रहता था।3 died In Gonda Accident

आज शुक्रवार की शाम यें तीनों युवक दुकाने बन्द करके एक ही बाइक से घर लौट रहे थे, लेकिन जैसे ही यें तीनों गाँव के नज़दीक पहुँचे तो रास्ते में सड़क किनारे पड़े तार की चपेट में आ गये। राहगीरों ने युवकों को तड़पता हुआ देख विद्युत पावर स्टेशन में फोन करके लाइन कटवाया। (3 died In Gonda Accident)

हादसे की सूचना मिलने पर आनन-फ़ानन में उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी पहुँचाया। जहाँ पर चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही तत्काल उप-ज़िलाधिकारी हीरालाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय घटनास्थल पर पहुँचे और हादसे जायज़ा लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है। (3 died In Gonda Accident)
रिपोर्ट: कैलाशनाथ वर्मा-गोंडा

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच एक साथ दफ़न मिले 440 शव, इस क्षेत्र पर कुछ दिन पहले था रूस का क़ब्ज़ाWorld News