3 Indian Missiles Miss Fire In Pokhran : राजस्थान के पोखरण फ़ील्ड फ़ायरिंग रेंज में सेना की 3 मिसाइलें हुई मिस फ़ायर, जैसलमेर में ही अलग अलग स्थानों पर गिरा मिसाइलों का मलबा
3 Indian Missiles Miss Fire In Pokhran : राजस्थान के पोखरण फ़ील्ड फ़ायरिंग रेंज में सेना की 3 मिसाइलें हुई मिस फ़ायर, जैसलमेर में ही अलग अलग स्थानों पर गिरा मिसाइलों का मलबा
जैसलमेर: 3 Indian Missiles Miss Fire In Pokhran- राजस्थान के जैसलमेर में पोकरण फ़ायरिंग रेंज में कल (शुक्रवार) को एक भारतीय सैन्य इकाई द्वारा किये जा रहे अभ्यास के दौरान नीचे से हवा में मार करने वाली 3 मिसाइलें मिस फ़ायर होकर उनका मलबा जैसलमेर में ही अलग अलग स्थानों पर गिर गया।
जिन स्थानों पर यें मिसाइलें गिरीं हैं वहाँ बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं। हालांकि किसी तरह के जान माल का नुकसान होने की कोई ख़बर नहीं है। बताया जा रहा है कि मिस फ़ायर हुई इन तीनों मिसाइलों में से एक का मलबा फ़ायरिंग रेंज के बाहर गाँव अजासर के बाहर एक खेत में मिला। (3 Indian Missiles Miss Fire In Pokhran)
दूसरी मिस फ़ायर मिसाइल का मलबा जैसलमेर के गाँव सत्याय के बाहर जंगल में गिरा जबकि तीसरी मिसाइल की कोई जानकारी नहीं, लेकिन घटना के बाद मिले 2 मिसाइलों के मलबा जहाँ मिला उससे किसी के जान और माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सैन्य अधिकारियों द्वारा घटना की जाँच के आदेश दिये गये हैं। ।(3 Indian Missiles Miss Fire In Pokhran)
बता दें कि इसी प्रकार से कुछ समय पूर्व 9 मार्च-2022 भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ग़लती से फ़ायर होकर पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरी थी, वहाँ भी कोई जान और माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। इस घटना के बाद इंडियन एयर फोर्स के 3 अधिकारियों को कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी के बाद निलम्बित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- राहुल की सदस्यता ख़त्म होने पर केजरीवाल का ग़ुस्सा पहुँचा सातवें आसमान पर, मोदी पर किया बड़ा ज़ुबानी हमला कहा ‘भ्रष्ट,तानाशाह, अहंकारी और कम पढ़ा लिखा’….