Press "Enter" to skip to content

3 ISI Agents Convicted Of Espionage By Court: पाकिस्तान की इंटेलिजेंस ISI के लिये जासूसी करने के आरोप में कोर्ट ने 3 लोगों को सुनायी उम्रक़ैद की सज़ा

Last updated on 2023-07-20

3 ISI Agents Convicted Of Espionage By Court: पाकिस्तान की इंटेलिजेंस ISI के लिये जासूसी करने के आरोप में कोर्ट ने 3 लोगों को सुनायी उम्रक़ैद की सज़ा

 

 

गुजरात: 3 ISI Agents Convicted Of Espionage By Court- पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के लिये जासूसी करने के आरोप में गुजरात कोर्ट ने 3 लोगों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनायी गयी है।3 ISI Agents Convicted Of Espionage By Court

सोमवार को अहमदाबाद सेशन कोर्ट ने 3 लोगों को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी के लिय4 जासूसी करने का दोषी पाया गया है, और उन्हें कोर्ट द्वारा उम्रक़ैद की सज़ा सुनायी। बता दें कि वर्ष-2014 में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने जासूसी करने के आरोप में 3 लोगों को हिरासत में लिया था। (3 ISI Agents Convicted Of Espionage By Court)

जानकारी के अनुसार सिराजुद्दीन करमाताली फ़कीर, मोहम्मद अयूब, नौशाद मक़सुदाली सैय्यद को IPC (भारतीय दण्ड संहिता) की धारा 121 (सरकार के विरुद्ध युद्ध छेड़ना), 121-A (दण्डनीय अपराध करने की साजिश), धारा-123 और 120 (B) (आपराधिक साजिश रचना) के आरोपियों के विरुद्ध 75 लोगों ने गवाही दी है। (3 ISI Agents Convicted Of Espionage By Court)

अक्टूबर माह वर्ष- 2012 में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को सबूत मिले कि अहमदाबाद के कई निवासी ISI एजेंट के रूप में काम कर रहे थे। वर्ष 2007 में इन आरोपियों में से एक ने पाकिस्तान की यात्रा भी की थी और एक जासूस से मुलाक़ात की थी।
यह भी पढ़ें- पोलैंड में हल्के विमान में क्रैश होने की घटना में 5 लोगों की मौत, पोलैंड के क्रिसिनो सिटी में हुआ हादसा