3 People Burnt Alive In Kanpur: यूपी के कानपुर में साइकिल के पार्ट्स बनाने वाली फ़ैक्टरी में लगी भीषण आग में जलकर 3 मजदूरों की मौत

3 People Burnt Alive In Kanpur: यूपी के कानपुर में साइकिल के पार्ट्स बनाने वाली फ़ैक्टरी में लगी भीषण आग में जलकर 3 मजदूरों की मौत

 

कानपुर: 3 People Burnt Alive In Kanpur- यूपी के कानपुर के फ़ज़लगंज क्षेत्र में एक साइकिल पार्ट्स बनाने वाली फ़ैक्टरी में आज (शुक्रवार सुबह) भीषण आग लगने की घटना में 3 मजदूरों की ज़िन्दा जलकर मृत्यु हो गयी और 6 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गये।

3 People Burnt Alive In Kanpurमीडिया रिपोर्ट्स में कानपुर पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि कि यह घटना आज शुक्रवार सवेरे लगभग 04:00 बजे हुई। जिस समय यह आग लगी उस समय इस फ़ैक्टरी में क़रीब एक दर्ज़न से भी अधिक मजदूर काम कर रहे थे। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार इस आग में 9 मजदूर अन्दर ही फंस गये थे। जिन्हें निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया, जिनमें से 3 की मौत हो गयी। (3 People Burnt Alive In Kanpur)

इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि फ़ैक्टरी में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया जाँच में शॉर्ट सर्किट से ही आग लगना प्रतीत हो रहा है। सही कारण जाँच पूर्ण होने के बाद ही पता चल पायेगा। वहीं ज़िलाधिकारी ने घटना की गम्भीरता पूर्वक जाँच करने के निर्देश दिये हैं। (3 People Burnt Alive In Kanpur)

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही यूपी सहारनपुर जनपद में भी प्रसिद्ध स्टार पेपर मिल में ऐसी ही भीषण आग लगी थी, जिसमें 2 मजदूरों की ज़िन्दा जलकर मौत हो गयी थी। (3 People Burnt Alive In Kanpur)
यह भी पढ़ें- यूपी के मुरादाबाद में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत और 2 गम्भीर रूप से घायल4 Died In Moradabad Accident

You may also like...