4 Children Died In Unnao: यूपी के उन्नाव में बिजली का करंट लगने से परिवार के 4 बच्चों की मौत, फ़र्राटा पंखे से एक के बाद एक जा चिपके चारों बच्चे

4 Children Died In Unnao: यह दुःखद घटना यूपी के उन्नाव जनपद के थाना बारासगवर के लालमन खेड़ा गाँव की बतायी जा रही है। हादसे का शिकार हुए चारों बच्चे गाँव लालमन खेड़ा निवासी व्यक्ति वीरेन्द्र कुमार के थे

 

 

उन्नाव: 4 Children Died In Unnao- एक दिल दहलाने वाला हादसा यूपी के उन्नाव ज़िले से, जहाँ पर घर में रखे फ़र्राटा पंखे में करंट आने से एक ही परिवार के 4 मासूम बच्चों की मृत्यु हो गयी है।

4 Children Died In Unnao

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार चारो बच्चे घर में रखे बिजली के फ़र्राटा पंखे में उतरे करंट से एक के बाद एक जाकर चिपटते रहे जिससे चारों भाई बहन बच्चों ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया। (4 Children Died In Unnao)

एक साथ 4 सगे भाई बहन मासूम बच्चों की मौत से पूरे क्षेत्र में कोहराम सा मच गया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौक़े पर पहुँची और चारों मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। (4 Children Died In Unnao)

जानकारी के अनुसार यह दुःखद घटना यूपी के उन्नाव जनपद के थाना बारासगवर के लालमन खेड़ा गाँव की बतायी जा रही है। हादसे का शिकार हुए चारों बच्चे गाँव लालमन खेड़ा निवासी व्यक्ति वीरेन्द्र कुमार के थे।
ये भी पढ़ें- सीतापुर जेलर की बर्बरता, क़ैदी से माँगे पैसे, नहीं दिये पैसे तो क़ैदी को पीट पीटकर मार देने के आरोप में हुई FIR दर्ज

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)