4 Dead Bodies Found In Bageshwar: उत्तराखण्ड नैनीताल के बागेश्वर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव हुए बरामद, घर का मुखिया है ग़ायब, पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों दृष्टिकोण से कर रही जाँच

4 Dead Bodies Found In Bageshwar: उत्तराखण्ड नैनीताल के बागेश्वर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव हुए बरामद, घर का मुखिया है ग़ायब, पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों दृष्टिकोण से कर रही जाँच

 

 

नैनीताल (उत्तराखण्ड): 4 Dead Bodies Found In Bageshwar- एक बड़ी और सनसनीखेज़ ख़बर उत्तराखण्ड नैनीताल के बागेश्वर से, जहाँ पर एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव बरामद हुए हैं। जबकि घर के मुखिया भोपाल राम घर से ग़ायब है, पुलिस घर के मुखिया की तलाश में जुटी।

4 Dead Bodies Found In Bageshwar

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँचकर चारों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है, और पुलिस की टीम घर के मुखिया भोपाल राम की तलाश में जुट गई है। हालाँकि अभी तक मौत होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है। (4 Dead Bodies Found In Bageshwar)

पुलिस के अनुसार जिस घर में यें 4 शव बरामद हुए हैं, उस कमरे के दोनों ही दरवाज़े अन्दर से बन्द थे। जिस प्रकार घर का मुखिया घर से ग़ायब और शव वाले कमरे के दरवाज़े बन्द पाये गये हैं, ऐसे में पुलिस हत्या और आत्महत्या..दोनों ही दृष्टिकोण से मामले की जाँच कर रही है। (4 Dead Bodies Found In Bageshwar)

मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि जिन 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं, उनकी पहचान 40 वर्षीय भोपाल राम की बीवी नन्दी देवी, भोपाल राम की 14 वर्षीय पुत्री अंजलि और भोपाल राम के एक 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा व 6 वर्षीय भाष्कर के रूप में हुई है। (4 Dead Bodies Found In Bageshwar)
यह भी पढ़ें- भारत के भगोड़े स्वामी नित्यानन्द का कथित देश कैलासा अमेरिका के लिये बना सिरदर्द, यूएस के 30 शहरों के साथ कर लिया फ़र्ज़ी समझौताKailasa Fake country Of Nityananda

You may also like...