4 Died In Moradabad Accident : यूपी के मुरादाबाद में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत और 2 गम्भीर रूप से घायल

4 Died In Moradabad Accident : यूपी के मुरादाबाद में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत और 2 गम्भीर रूप से घायल

 

 

मुरादाबाद: 4 Died In Moradabad Accident- एक बुरी ख़बर यूपी के मुरादाबाद से, जहाँ जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिये नोएडा से रामपुर जा रहे एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गयी, और 2 गम्भीर रूप से घायल हो गये। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। यह दुर्घटना मुरादाबाद के हाइवे पर रजबपुर थानाक्षेत्र में ग्राम अतरासी के समीप हुई।

4 Died In Moradabad Accidentमीडिया रिपोर्ट्स अनुसार रामपुर सदर कोतवाली इलाक़े के जगतपुर गाँव निवासी कुँवर पाल सिंह अपनी पत्नी, एक वर्षीय बेटे और रामपुर के अज़ीम नगर क्षेत्र के डोपरी टांडा निवासी साले के साथ मोटरसाइकिल के द्वारा नोएडा से रामपुर जा रहे थे। इसी बीच उनकी बाइक हाई-वे पर पड़ी बजरी से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। (4 Died In Moradabad Accident)

इस हादसे में बाइक पर सवार एक कुँवर पाल और उसके एक वर्षीय मासूम बेटे की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी और पत्नी का भाई (साला) गंभीर घायल हो गये। हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, और मृतक पिता व पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। (4 Died In Moradabad Accident)

लेकिन उपचार के दौरान कुँवर पाल की पत्नी और साले (पत्नी के भाई) की भी मौत हो गयी। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से परिवार में कोहराम सा मच गया है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि कुँवर पाल नोएडा में बैल्डिंग का काम करता था और वह अपने परिवार के साथ अपने साढू भूपसिंह के पुत्र की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिये मोटरसाइकिल से रामपुर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें- यूपी के वाराणसी में गैस सिलेंडर फटने से मकान की छत गिरी, परिवार मलबे में दबा, 1 महिला की मौतVaranasi Gas Cylinder Blast

You may also like...