4 Workers Died In Dera Bassi Meat Plan: पंजाब के डेरा बस्सी मीट प्लांट में टैंक की सफ़ाई करने उतरे 4 मजदूरों की ज़हरीली गैस से हुई मौत

4 Workers Died In Dera Bassi Meat Plan: पंजाब के डेरा बस्सी मीट प्लांट में टैंक की सफ़ाई करने उतरे 4 मजदूरों की ज़हरीली गैस से हुई मौत

 

 

 

मोहाली: 4 Workers Died In Dera Bassi Meat Plant- पंजाब के मोहाली के डेरा बस्सी में शुक्रवार की दोपहर एक फेडरल मीट प्लांट में ग्रीस टैंक की सफ़ाई करने उतरे 4 मजदूरों की ज़हरीली गैस से मौत हो गयी, जबकि एक मजदूर को ग्रामीणों ने जीवित बाहर निकाला।4 Workers Died In Dera Bassi Meat Plan

मृतकों में 3 मजदूर एक ठेकेदार के अधीनस्थ काम करने वाले थे, जबकि 1 व्यक्ति कंपनी में स्थायी नौकरी के रूप में पिछले लगभग 8 वर्षों से कार्य कर रहा था। (4 Workers Died In Dera Bassi Meat Plan)

यह घटना उस समय हुई जब चारों मजदूर एक के बाद एक ग्रीस टैंक में सफ़ाई करने उतर गये। टैंक की सफ़ाई करने के दौरान विषैले धुँए में दम घुटने के चलते चारों मजदुरों की मौत हो गयी। हालांकि टैंक में घुसे एक और मजदूर को गाँव वालों ने उसे बचा लिया। (4 Workers Died In Dera Bassi Meat Plan)

जीवित बचे इस व्यक्ति ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि टैंक में समय-समय जमा होने वाली ग्रीस को साफ़ करने के लिये पहले एक मजदूर टैंक में घुसा, जब पहला मजदूर वापिस नहीं लौटा तो दूसरा भीतर गया लेकिन वह भी वापिस बाहर नहीं निकला। (4 Workers Died In Dera Bassi Meat Plan)

इसके बाद 2 और मजदूर टैंक के भीतर घुसे वे भी बाहर नहीं आये। फ़िर मैं भी टैंक में घुसा और ज़हरीले धुएं से बेहोश हो गया, गाँव वालों का धन्यवाद जिन्होंने मुझे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और मैं बच गया।” (4 Workers Died In Dera Bassi Meat Plan)

हादसे मृतकों की पहचान मानक, श्रीधर पाण्डेय, क़ुर्बान अली व जनक के रूप में हुई है। सभी मृतकों के शवों को डेराबस्सी सिविल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिये। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- लो जी आ ही गये पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक CBI के राडार पर, CBI ने भ्रष्टाचार के 2 मामलों में सत्यपाल मलिक को किया तलब 

You may also like...