कनाडा के टोरंटो में एक भीषण सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत और 2 ज़ख़्मी– 5 Indian students died in Canada road accident
कनाडा:
5 Indian students died in Canada road accident- कनाडा के टोरंटो में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत होने का समाचार है जबकि 2 ज़ख़्मी बताये जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह हादसा वैन और ट्रैक्टर ट्रेलर के बीच भिड़ंत होने के चलते हुआ। (5 Indian students died in Canada road accident)
इस संबंध में कनाडा में उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने बताया कि “यह हादसा 13 मार्च को हुआ है। टोरंटो के पास हुये इस हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई है जबकि दो ज़ख़्मी हैं। टोरंटो में मौजूद भारतीय कंसुलेट जनरल की टीम सहायता के लिये मृतक छात्रों के दोस्तों के साथ सम्पर्क में है।” (5 Indian students died in Canada road accident)
टोरंटो सन मीडिया के अनुसार इस हादसे में हरप्रीत सिंह, मोहित चौहान, जसपिंदर सिंह, करनपाल सिंह और पवन कुमार की मौत हो गई है। मृतक भारतीय छात्रों की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है। यें सभी मृतक भारतीय छात्र ग्रेटर टोरंटो व मोंट्रेयल क्षेत्र के बताये जा रहे हैं। यह हादसा शनिवार सुबह 3:45 पर हाईवे-401 पर हुआ है। पुलिस के अनुसार 2 अन्य छात्रों को गंभीर हालत में हस्पताल में भर्ती कराया गया है। टोरंटो पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। (5 Indian students died in Canada road accident)