अम्बाला में दिल्ली हाईवे पर सड़क दुर्घटना में 5 की यात्रियों की मौत और 8 लोग घायल- 5 passengers died in road accident in Ambala Haryana
अम्बाला:
हरियाणा के अम्बाला में दिल्ली हाई-वे पर आज सुबह यात्रियों से भरी एक बस को पीछे से आ रही दूसरी बस द्वारा ज़ोरदार टक्कर मारने के चलते 5 यात्रियों की की मौत हो गई जबकि 8 लोह घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु हस्पताल पहुँचाया गया। (5 passengers died in road accident in Ambala Haryana)
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा अम्बाला-दिल्ली हाइवे पर हीलिंग टच हस्पताल के पास उस समय हुआ जब एक बस दिल्ली की तरफ़ जा रही थी कि अचानक पीछे से तेज़ गति में आ रही दूसरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 5 की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। (5 passengers died in road accident in Ambala Haryana)