Press "Enter" to skip to content

550 Civilians Died In Sudan Crisis: सूडान में चल रहे संघर्ष में मृतकों की संख्या 550 तक पहुँची, 4926 घायल लोग हॉस्पिटल्स में हैं उपचाराधीन

550 Civilians Died In Sudan Crisis: सूडान में चल रहे संघर्ष में मृतकों की संख्या 550 तक पहुँची, 4926 घायल लोग हॉस्पिटल्स में हैं उपचाराधीन

 

 

 

ख़ारतूम: 550 Civilians Died In Sudan Crisis-
सूडान में जारी संघर्ष में मरने वालों की अब संख्या बढ़कर 550 हो गयी है। संघर्ष में घायल 4926 लोग हॉस्पिटल्स में भर्ती है, जिनका उपचार चल रहा है। सूडानी SAF (सशस्त्र बलों) व RSF (अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स) के बीच जारी सशस्त्र संघर्ष जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह जानकारी सूडान स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।550 Civilians Died In Sudan Crisis

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि “सूडानी प्रान्तों के सभी हॉस्पिटल्स में कुल 550 लोगों की मृत्यु होना दर्ज हुआ है, जबकि घायलों की संख्या 4926 है। उधर समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक रिपोर्ट के अनुसार 72 घंटे के युद्धविराम के बावजूद बी राजधानी ख़ारतूम और ओमदुरमन के विभिन्न क्षेत्रों में SAF (सशस्त्र बलों) व RSF (अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स) के बीच रुक-रुक कर संघर्ष जारी रहा।

इस जारी संघर्ष के बीच RSF (अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स) ने SAF (सशस्त्र बलों) पर मानवीय संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है। RSF (अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स) ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा कि “SAF (सशस्त्र बलों) सैन्य विमान को मार गिराने में सफ़ल रहा। (550 Civilians Died In Sudan Crisis)

बता दें कि सूडान के ख़ारतूम व अन्य कुछ क्षेत्रों में SAF (सशस्त्र बलों) व RSF (अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स) के बीच यह संघर्ष 15 अप्रैल को शुरु हुआ था। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर संघर्ष को शुरु करने के आरोप प्रत्यारोप के बीच आज सूडान में यह भयावह स्तिथि उत्पन्न हो गयी कि अभी तक इस संघर्ष में 550 नागरिकों की मौत हो चुकी है। (550 Civilians Died In Sudan Crisis)

उधर UN (संयुक्त राष्ट्र) के आंकड़ों के अनुसार इस संघर्ष के बीच हज़ारों की संख्या में सूडानी नागरिक विस्थापित होने को मजबूर हुए जो कि मिस्र, इथियोपिया व चाड समेत सूडान व पड़ोसी देशों में सुरक्षित स्थानों में शरण लेने पहुँच चुके हैं। (550 Civilians Died In Sudan Crisis)
यह भी पढ़ें- मुज़फ़्फ़रपुर में एक ही परिवार के 5 बच्चों जलकर मौत, सोते समय घर में अचानक लगने से हुआ यह दर्दनाक हादसा Muzaffarpur Fire 5 Children Died