गुजरात के सूरत में गैस लीक होने से 6 की मौत, 25 की हालत गंभीर- 6 dead due to gas leak from gas tanker in Surat
6 dead due to gas leak from gas tanker in Surat, Gujarat- गुजरात के सूरत में गैस लीक होने से 6 की मौत, 25 की हालत गंभीर
सूरत: 6 dead due to gas leak from gas tanker in Surat, Gujarat- गुजरात के सूरत स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में गैस टैंकर से गैस लीक होने के कारण 6 लोगों की मौत और लगभग 25 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गैर हैं। गैस से प्रभावित बीमार लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 6 dead due to gas leak from gas tanker in Surat, Gujarat
यह हादसा सूरत के एक औद्योगिक क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के अनुसार जैसे ही गैस लीक होकर के हवा में फ़ैली तो लोग बेहोश होना शुरु हो गए। इस टैंकर में जैरी केमिकल भरा हुआ था। जिस समय टैंकर से केमिकल निकाला जा रहा था उसी समय रिसाव होने लगा जिसके चलते यह हादसा हुआ। 6 dead due to gas leak from gas tanker in Surat, Gujarat
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस संबंध में सूरत ‘म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन’ के फ़ायर ऑफिस के चीफ़ बसन्त पारेख ने बताया कि “टैंकर से ग़ैर क़ानूनी रूप से कैमिकल निकाला जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हुआ।” फ़ायर ब्रिगेड को सुबह 04:25 बजे इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुँचकर वॉल्व को बन्द किया गया। 6 dead due to gas leak from gas tanker in Surat, Gujarat
ये भी पढ़ें- झारखण्ड में हुए भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत