6 Million Pounds Credited to Australian Woman Account: जब महिला के खाते में आये अचानक 55 करोड़ रुपये,खरीद लिया बड़ा बंगला और गाड़ी लेकिन…

6 Million Pounds Credited to Australian Woman Account: अजब-ग़ज़ब- जब महिला के खाते में आये अचानक 55 करोड़ रुपये,खरीद लिया बड़ा बंगला और गाड़ी लेकिन…

 

 

 

अजब-ग़ज़ब: 6 Million Pounds Credited to Australian Woman Account-एक कहावत तो आपने ज़रूर सुनी ही होगी कि “ऊपर वाला जब देता है, तो छप्पर फाड़के देता है लेकिन जब लेता है तो……। यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठ रही है ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला पर। इस ऑस्ट्रेलियन महिला के बैंक खाते में अचानक लगभग 57 करोड़ रुपये आ गये। और यह भी नहीं पता कि कहाँ से आये?6 Million Pounds Credited to Australian Woman Account

इस ऑस्ट्रेलियाई महिला के खाते में अचानक 6.25 मिलियन पाउंड यानि लगभग 55 करोड़ रुपये आ गये। लेकिन उसने मिली इस मोटी रकम को अपनी बहन के साथ मिलकर उड़ा दिया। इस महिला ने पहले तो ख़ूब सारी शॉपिंग की और फिर एक बड़ा बंगला और गाड़ी भी ख़रीद ली। इसके बाद अब यह पैसा महिला के लिये मुसीबत बन गया। (6 Million Pounds Credited to Australian Woman Account)

क्रिप्टोक्यूरेंसी (cryptocurrency) एक्सचेंज साइट crypto.com के माध्यम से राशि मेलबर्न स्थित थे वामनोगरी मनिवेल के खाते में जमा की गई थी। मई 2021 में उन्होंने इस साइट से कुछ लेनदेन किया। इसमें कम्पनी को उन्हें 100 डॉलर्स यानी करीब 8 हज़ार रुपये का रिफंड देना था, लेकिन ग़लती से उनके अकाउंट में 57 करोड़ भेज दिये गये। (6 Million Pounds Credited to Australian Woman Account)

लेकिन इस महिला ने कम्पनी को मिले रिफंड में गड़बड़ी की शिकायत भी नहीं की. उन्होंने अपनी बहन के साथ इस पैसे का खूब लुत्फ उठाया। उन्होंने मेलबर्न में 5 बेडरूम का एक बड़ा घर भी ख़रीदा था, लेकिन 7 महीने बाद कम्पनी को अपनी ग़लती का अहसास हुआ, जाँच हुई तो पता चला कि 55 करोड़ रुपये उक्त महिला के खाते में ग़लती से ट्रांसफर हो गये। (6 Million Pounds Credited to Australian Woman Account)6 Million Pounds Credited to Australian Woman Account

कम्पनी अपनी शिकायत लेकर अदालत पहुंची है, कम्पनी को अब उम्मीद है कि अदालत उसे उसका पैसा वापस दिला देगी। अदालत ने महिला को घर बेचने व कम्पनी crypto.com को पैसे वापस करने का आदेश दिया है। उधर उक्त महिला ने सारा पैसा अपने खाते में ख़र्च कर दिया है, लेकिन क्रिप्टोकुरेंसी साइट माँगती है कि महिला ब्याज के साथ उसे सभी पैसे वापस कर दे। (6 Million Pounds Credited to Australian Woman Account)

कम्पनी अब अपने 57 करोड़ रुपये पर 10 प्रतिशत ब्याज मांग रहे हैं। crypto कम्पनी के अनुसार उसे क़ानूनी खर्चों की प्रतिपूर्ति भी की जानी चाहिये ऑस्ट्रेलियन मीडिया को दिए इंटरव्यू में कंपनी के वकील जस्टिन लॉरेंस ने कहा कि “सबसे पहली बात तो यह अगर किसी के खाते में अचानक से इतना पैसा आ जाये तो वह बैंक में शिकायत करे। यदि यह वह पैसा नहीं है जिसके आप हक़दार हैं तो आपको इसे वापस करना होगा।
[सोर्स- Lifestylenana]
यह भी पढ़ें- केन्द्रीय मिनिस्टर स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी की तीनों ही सीटों पर बीजेपी हारी, इन सीटों पर निर्दलीयों का हुआ क़ब्ज़ा

You may also like...