मुम्बई अग्निकाण्ड में 6 लोगों की मौत,केन्द्र ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और राज्य सरकार ने 5-5 लाख रुपये मुआवज़े की घोषणा-6 people died in Mumbai fire
मुम्बई:
में आज सुबह (शनिवार) एक 20 मंज़िला इमारत में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 23 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा मुम्बई के ताड़देव क्षेत्र स्थित एक 20 मंज़िला रिहायशी इमारत की 18-वीं मन्ज़िल पर हुआ जहाँ भीषण आग लगने से हुआ। केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की है। (6 people died in Mumbai fire)इस हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट करते हुए बताया है कि “मुम्बई के ताड़देव की इमारत में लगी आग के से जिन लोगों ने अपनी जान गँवाई है, केन्द्र सरकार की ओर उनके परिजनों को PMNRF से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये दिए जायेंगे।” वहीं इस हादसे पर महाराष्ट्र सरकार के मन्त्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट करके सभी मृतकों को मुआवज़ा देने की घोषणा की है। (6 people died in Mumbai fire)👉मुम्बई में 20 मंज़िला इमारत में लगी आग से 2 की मौत और कई लोग घायल
यह भी पढ़ें- 23 जनवरी को देश के इस राज्य में लगेगा सम्पूर्ण लोकडाउन, मुख्यमंत्री ने की घोषणा