61 Gangsters List Of UP: अतीक परिवार के ख़ात्मे के बाद अब प्रदेश के सभी माफ़ियाओं का ख़ात्मा करेगी योगी सरकार, जारी 61 गैंगस्टर्स की सूची में सपा और बसपा के अपराधियों की भरमार

61 Gangsters List Of UP: अतीक परिवार के ख़ात्मे के बाद अब प्रदेश के सभी माफ़ियाओं का ख़ात्मा करेगी योगी सरकार, जारी 61 गैंगस्टर्स की सूची में सपा और बसपा के अपराधियों की भरमार

 

 

 

लखनऊ: 61 Gangsters List Of UP- उत्तर प्रदेश में माफ़िया अतीक अहमद के परिवार के 3 लोगों के ख़ात्मे के बाद अब प्रदेश की योगी सरकार माफ़ियाओं के विरुद्ध बड़ा अभिायान चलाने जा रही है। यूपी पुलिस ने 61 गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार की है, जिनके विरुद्ध जल्द ही बड़ी कार्यवाही शुरू होने जा रही है।

61 Gangsters List Of UP

साथ ही नहीं इन सभी माफ़ियाओं की 500 करोड़ रुपये की सम्पत्तियां भी कुर्क करने की प्लानिंग भी हो चुकी है।मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस लिस्ट में शराब माफ़िया अवैध ख़नन, वन और पशु माफ़ियाओं के साथ शिक्षा माफ़िया भी शामिल हैं। (61 Gangsters List Of UP)

अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वीकृति मिलने के बाद पुलिस द्वारा इन सभी 61 माफ़ियाओं के विरुद्ध बड़ा अभियान चला दिया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश के ए.डी.जी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशान्त कुमार का कहना है कि “प्रदेश के अपराधियों का नेटवर्क समाप्त करने के लिये व्यापक अभियान शुरू किया जायेगा।” (61 Gangsters List Of UP)

जानिये इस 61 माफ़ियाओं की लिस्ट में किस किसके हैं नाम?
बता दें कि 61 माफ़ियाओं की इस लिस्ट में पूर्व में विधायक रहे मुख़्तार अंसारी, बृजेश सिंह, वेस्ट यूपी के गैंगस्टर ऊधम सिंह, सुनील राठी, सुन्दर भाटी, सुभाष ठाकुर, राजन तिवारी गुड्डू सिंह, सुधाकर सिंह, बहराइच के गब्बर सिंह, बादान सिंह, अजीत चौधरी ‘अक्कू’, धर्मेन्द्र किरथल, अभिषेक सिंह ‘हनी’, निहाल पासी, राजन तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, विनोद उपाध्याय…

ख़ानन मुबारक, सलीम, सोहराब, रुस्तम, बब्लू श्रीवास्तव, लउमेश राय, त्रिभुवन सिंग, कुंटू सिंह, सुभाष ठाकुर, संजीव माहेश्वरी जीवा, मुनीर, संजीव जीवा के अलावा अभिषेक सिंह उर्फ बाबू, अहसान ग़ाज़ी, फ़िरदौस, राजू उर्फ़ तौहीद, आनन्द प्रकाश तिवारी, राजेश तोमर, जावेद इक़बाल और आसिफ़ इक़बाल को लिस्टेड किया गया है। (61 Gangsters List Of UP)

देखा जाये तो इस लिस्ट में जिन जिन माफ़ियाओं के नाम हैं उनमें सपा और बसपा से जुड़े माफ़ियाओं की भरमार है। जैसे बच्चू यादव, जुगनू वालिया, रिज़वान ज़हीर, दिलीप मिश्रा, अनुपम दुबे, खनन माफ़िया हाजी इक़बाल और लल्लू यादव का नाम भी शामिल है। (61 Gangsters List Of UP)

अब इन सभी 61 माफ़ियाओं का ख़ात्मा यूपी सरकार संविधान प्रदत्त क़ानून के दायरे में कैसे करेगी? यह तो आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन प्रदेश से माफ़ियाओं के ख़ात्मे की बात कहते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर जो आक्रामकता का भाव दिखता है उससे लगता है यह काम यथा सम्भव जल्द ही होने वाला है। (61 Gangsters List Of UP)
यह भी पढ़ें- अतीक़ के अन्तिम लेटर से पोल खुलेगी कि किस पुलिस अफ़सर ने कहा था ’15 दिन में जेल से निकालकर निपटा देंगे’ और हुआ भी ऐसा ही.. 

You may also like...