63 Spoons in a Person’s Stomach: अजब-ग़ज़ब: ऑपेरशन के दौरान युवक के पेट से निकले 63 स्टील के चम्मच, 5 महीनों से नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती था युवक

63 Spoons in a Person’s Stomach: अजब-ग़ज़ब: ऑपेरशन के दौरान युवक के पेट से निकले 63 स्टील के चम्मच, 5 महीनों से नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती था युवक

मुज़फ़्फ़रनगर: 63 Spoons in a Person’s Stomach- एक बड़ी हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर से जहाँ एक निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान एक युवक के पेट में से 1 या 2,3 नहीं बल्कि 63 स्टील के चम्मच निकले हैं। यें चम्मच युवक ने ख़ुद निगले या किसी ने ज़बरदस्ती खिलायें हैं इसका पता तो मरीज़ ही बता सकता है, लेकिन अभी मरीज़ की स्थिति नाज़ुक बतायी जा रही है।63 Spoons in a Person's Stomach

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूरा मामला थाना मंसूरपुर थानाक्षेत्र के एक गाँव बोपाडा का है, यहाँ के रहने वाला विजय नाम का एक युवक नशे का आदी हो गया तो उसके परिजनों ने उसकी नशे की आदत छुड़ाने के उद्देश्य से उसे 5 महीने पहले शामली के एक नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया दिया था। (63 Spoons in a Person’s Stomach)

इसी बीच नशा मुक्ति केन्द्र में अचानक युवक की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे मुज़फ़्फ़रनगर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर को जाँच के बाद युवक का ऑपरेशन करने की ज़रूरत महसूस हुई तो, डॉक्टर ऑपरेशन करने के दौरान उस समय आश्चर्यचकित रह गये जब युवक के पेट से एक के बाद एक 63 स्टील के चम्मच निकाले।

लेकिन अब एक बड़ा सवाल यह उठता है कि आख़िर इतनी बड़ी संख्या में युवक के पेट में चम्मच पहुँचे कैसे? अब युवक 5 महीनों से नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती था, संभवतः चम्मच तो नशा मुक्ति केन्द्र के ही होंगे, लेकिन यह जाँच का विषय है कि क्या यें चम्मच युवक ने ही अवसाद ग्रस्त होने की अवस्था में ख़ुद ही खायें हैं या नशा मुक्ति केन्द्र में किसी ने ज़बरन खिलायें हैं? (63 Spoons in a Person’s Stomach)

अब यें युवक के पेट से निकली 63 स्टील के चम्मचों की डंडियाँ परिजनों के पास है। परिजनों ने जब डॉक्टर से चम्मचों के पेट तक जाने के कारणों की बाबत पूछा तो डॉक्टर का कहना था कि अभी मरीज की जान ख़तरे में है, पहले मरीज़ की जान बचाना बेहद ज़रूरी है। जब तक मरीज सामान्य नहीं हो जाता तब तक उससे कुछ भी पूछना और सार्वजनिक तौर बताना सम्भव नहीं है। (63 Spoons in a Person’s Stomach) इनपुट- Breaking Alert & Zee
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में रविवार को हुई नाव पलटने की घटना में मरने वालों की संख्या 61 तक पहुँचीBangladesh Boat Accident

You may also like...