7 Died In Champaran Kiln Chimney Incident : बिहार के चंपारण जिले में ईंट भट्ठे की चिमनी गिरने से 7 मजदूरों की मौत, देखें हादसे की वीडियो
चंपारण: 7 Died In Champaran Kiln Chimney Incident- बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक ईंट भट्ठे की चिमनी गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गयी है,और कई लोगों घायल हो गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कुछ और मजदूर भी चिमनी के मलवे में दब गये थे, जिन्हें निकालकर उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया गया है।
पुलिस के अनुसार चंपारण के नरीरगिर गाँव के नज़दीक बीती शाम (शुक्रवार) ईंट भट्टे में जब ईंटें पकाने के लिये आग जलाई गयी तो इस दौरान ईंट भट्टे की चिमनी में अचानक विस्फोट होने के बाद चिमनी ढह गयी, जिसके मलबे में दबकर 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी। (Died In Champaran Kiln Chimney Incident)
#बिहार में ईंट भट्ठे की चिमनी गिरी, 7 की मौत, देखिए खौफनाक वीडियो#Bihar pic.twitter.com/mkKyANmfqH
— Shubham Rai (@shubhamrai80) December 23, 2022
ज़िला प्रशासन ने इस दुर्घटना में भट्टा मालिक सहित 7 मजदूरों के मरने की पुष्टि की है। बाक़ी घायलों को उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में रामगढ़वा के थाना प्रभारी इंद्रजीत पासवान के हवाले से बताया जा रहा है कि इस घटना में आमदेई निवासी एक व्यक्ति और भट्टा स्वामी इरशाद की भी घटना स्थल पर मौत हो गयी। (Died In Champaran Kiln Chimney Incident)
यह भी पढ़ें- यूपी के औरैया में फ़र्जी बैंक खोलकर लोगों के साथ करोड़ों की ठगी, कर्मचारियों की सैलरी न आने पर हुआ मामले का खुलासा