8 People Got Bail In PFI Case: दिल्ली की एक अदालत ने PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) प्रतिबंध से जुड़े मामले में 8 लोगों को दी ज़मानत, दिल्ली पुलिस की जाँच पर उठाये सवाल

8 People Got Bail In PFI Case: दिल्ली की एक अदालत ने PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) प्रतिबंध से जुड़े मामले में 8 लोगों को दी ज़मानत, दिल्ली पुलिस की जाँच पर उठाये सवाल

 

 

नई दिल्ली: 8 People Got Bail In PFI Case-
दिल्ली की एक अदालत ने PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबन्ध के मामले में दर्ज 8 आरोपियों को ज़मानत दे दी है।

अदालत में दिल्ली पुलिस इन 8 लोगों पर यह दोष साबित करने के लिये सबूत देने में नाकाम रही कि इन आरोपी व्यक्तियों ने कोई ग़ैर क़ानूनी गतिविधियों को अन्जाम दिया है। इस मामले में एडिशनल सेशन जस्टिस संजय खंगवाल ने कहा कि “रिकॉर्ड के अनुसार PFI पर प्रतिबन्ध लगने के समय आरोपी पहले ही से एहतियाती हिरासत में थे।”8 People Got Bail In PFI Case

एडिशनल सेशन जस्टिस ने आगे कहा कि “इन मुल्ज़िमीन को अक्टूबर के पहले सप्ताह में तिहाड़ जेल से रिहा किया गया था। लेकिन रिहायी के ही फ़ौरन बाद फ़िर से इन्हें अरेस्ट कर लिया गया था।” अदालत ने कहा कि मामले की जाँच कर रहे इन लोगों के विरुद्ध पुलिस कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं दिखा पायी हैं।” (8 People Got Bail In PFI Case)

अदालत ने कहा कि “मुल्ज़िमीन 27 सितम्बर से हिरासत में थे, और 4 अक्टूबर तक तिहाड़ जेल में भी रहे। हालांकि जाँच अधिकारी ने अदालत में दलील दी कि “इन मुल्ज़िमीन की फंडिंग से लिंक संबंधी जाँच पड़ताल जारी है और बैंक डिटेल बरामद की गयी है। (8 People Got Bail In PFI Case)

लेकिन अदालत ने कहा कि “किसी भी आतंकी गतिविधियों में इन मुल्ज़िमीन के शामिल होने के कोई भी इल्ज़ाम नहीं है, और उनके विरुद्ध कथित अपराध 7 वर्ष से अधिक के लिये दंडनीय नहीं है।” (8 People Got Bail In PFI Case)

अदालत ने इन 8 लोगों को ज़मानत देते हुए दिल्ली पुलिस की जाँच पर सवाल भी खड़े किये। वहीं मुल्ज़िमीन के वकील मुजीब-उर-रहमान ने अदालत में कहा कि “उन्हें (मुल्ज़िमीन को) पुलिस द्वारा ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से उठाते हुए हिरासत में लिया गया था। इन सभी आठों मुल्ज़िमीन को पुलिस ने सिर्फ़ कथित तौर पर PFI ज़िन्दाबाद’ के नारे लगाने के मात्र इल्ज़ाम में अरेस्ट किया था।” (8 People Got Bail In PFI Case)
यह भी पढ़ें- बहराइच में बस और ट्रक के बीच हुई भीषण दुर्घटना में 6 की मौत और 15 लोग घायल जिनमें 6 की स्थिति नाज़ुकBahraich Road Accident Today

You may also like...