सहारनपुर पुलिस की कार्यवाही से ख़ौफ़ज़दा एक साथ 9 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में जाकर किया आत्मसमर्पण, कहा भविष्य में नहीं करेंगे कोई अपराध-9 criminals surrender in Saharanpur
सहारनपुर: 9 criminals surrender in Saharanpur- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधियों का साहस इतना कमज़ोर पड़ चुका हैं कि पुलिस की कार्यवाही के डरकर अपराधी खुद ही थाने पहुँचकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। अपराधियों में पुलिस के इसी डर का एक उदारहण देखने को मिला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान थाने में, जहाँ एक नहीं, दो नहीं बल्कि एक साथ 9 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में पहुँचकर आत्मसमर्पण किया और आइन्दा कभी अपराध न करने की क़सम खायी है।
थाने में आत्मसमर्पण करने के दौरान देखा गया कि इन सभी हिस्ट्रीशीटरों के हाथों में एक-एक पेपर था, जिस पर लिखा था कि “मैं अपराध से तौबा करता हूँ, मैं दोबारा कोई अपराध नहीं करूँगा।” आत्मसमर्पण करने के दौरान सभी 9 अपराधियों ने रामपुर मनिहारान थाने में शान्तिपूर्वक जीवन व्यतीत करने का भरोसा दिलाया। इन सभी आत्मसमर्पण करने वाले अपराधियों ने कहा कि “अब अपना ईमानदारी से काम धंधा करेंगे..अब के बाद वे किसी भी अपराध में शामिल नहीं होंगे।” (9 criminals surrender in Saharanpur)
वहीं थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने इन आत्मसमर्पण करने वाले सभी हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर कोई भी दोबारा अपराध में संलिप्त पाया जाता है तो कठोर से कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।” (9 criminals surrender in Saharanpur) यह भी पढ़ें- राजस्थान: 10 लाख की घूस लेने के आरोप में राजस्थान की चर्चित महिला SHO हुई अरेस्ट, शादी से 2 दिन पूर्व ही हुई थी बर्ख़ास्त