A Passport Holder Interesting News: रोचक ख़बर: व्यक्ति ने Passport को ही कैसे बना दी अपने हिसाब किताब की डायरी? जब रिन्यूअल के लिये गया तो अधिकारी रह गये हैरान

A Passport Holder Interesting News: यह व्यक्ति अपना पासपोर्ट रिन्यूअल कराने पहुँचा तो अधिकारी उस समय समय यह देखकर हैरान गये कि व्यकि ने तो पासपोर्ट के किसी भी पेज पर कुछ लिखने की जगह ही नहीं छोड़ी है…

 

वायरल ख़बर: A Passport Holder Interesting News- एक नागरिक के लिये उसके आधार कार्ड और जन्म प्रमाण-पत्र से लेकर पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज़ बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिये हर नागरिक उन्हें सम्भालकर कर रखता है। क्योंकि क्या पता कब किस दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ जाये?A Passport Holder Interesting News

लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसे भी नागरिक हो सकते हैं जो शायद इन दस्तावेज़ की महत्ता से अनभिज्ञ हैं। आजकल एक ऐसे ही लापरवाह व्यक्ति के पासपोर्ट की ख़बर ख़ूब वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि उस व्यक्ति ने कैसे अपने पासपोर्ट के ख़ाली पेज देखकर उसको अपने हिसाब किताब की डायरी ही बना लिया। (A Passport Holder Interesting News)

जब यह व्यक्ति अपना पासपोर्ट रिन्यूअल कराने पहुँचा तो अधिकारी उस समय समय यह देखकर हैरान गये कि व्यकि ने तो पासपोर्ट के किसी भी पेज पर कुछ लिखने की जगह ही नहीं छोड़ी है। पासपोर्ट के सारे पेज व्यक्तिगत हिसाब से भरे हुए थे। इस घटना का अब वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर कुछ लोग ख़ूब मज़े भी ले रहे। (A Passport Holder Interesting News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार दावा किया जा रहा है कि जब ये पासपोर्ट रिन्यूअल के लिये आया तो पासपोर्ट की हालत देखकर पासपोर्ट अधिकारी भी दंग रह गये। इस वीडियो को एक @DPrasanthNair नाम के यूज़र ने ‘X’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है। जिसे ख़ूब देखा जा रहा है और शेयर भी ख़ूब किया जा रहा है। (A Passport Holder Interesting News)

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पासपोर्ट में जो कुछ भी लिखा है वह मलयालम भाषा में लिखा है। वीडियो को पोस्ट करने वाले यूज़र ने लिखा गया है कि ‘एक बुज़ुर्ग व्यक्ति ने रिन्युअल के लिये अपना पासपोर्ट दिया, उन्हें नहीं पता कि पासपोर्ट के साथ उसके घर के लोगों ने क्या किया है।” (A Passport Holder Interesting News)
ये भी पढ़ें- नेपाल में भूकम्प से मरने वालों की संख्या बढ़कर 129 हुई, अभी और बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा, दिल्ली-NCR तक हिली धरती

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)