A Person Spit On Dipankar Maharaj: यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में स्वामी दीपांकर महाराज पर युवक ने थूककर कहे अपशब्द, पुलिस ने आरोपी को बताया मंदबुद्धि
A Person Spit On Dipankar Maharaj: यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में स्वामी दीपांकर महाराज पर युवक ने थूककर कहे अपशब्द, पुलिस ने आरोपी को बताया मंदबुद्धि
मुज़फ़्फ़रनगर/सहरानपुर: A Person Spit On Dipankar Maharaj- यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में भिक्षा यात्रा के दौरान एक युवक ने अन्तर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज पर थूकते हुए अपशब्द कहने का मामला प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार 18 फरवरी की रात्रि महाशिवरात्रि की पूजा के बाद स्वामी दीपांकर महाराज के साथ मुज़फ़्फ़रनगर के शिव चौक यह घटना हुई।
इस दौरान स्वामी दीपांकर महाराज की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा उक्त आरोपी युवक को पकड़कर सामने खड़े सब इंस्पेक्टर को सौंपा दिया। अपने साथ हुई इस अप्रत्याशित घटना पर स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि “वह इस बात से बहुत ही हैरान और दु:खी हैं कि, सामने खड़ा एक सब इंस्पेक्टर यह सब देखता रहा और हँसता रहा।” (A Person Spit On Dipankar Maharaj)
इस घटना पर मुज़फ़्फ़रनगर के बीजेपी नेताओं ने खेद व्यक्त करते हुए जहाँ पुलिस की की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये वहीं राज्य में साधु संतों का सम्मान करने वाली योगी सरकार में इस तरह की घटनाओं पर हैरानी जताते हुए खेद व्यक्त किया है। (Person Spit On Dipankar Maharaj)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार आरोपी युवक के हावभाव और गतिविधियों से आरोपी मनोरोगी लगता है, तलाशी लेने पर उक्त युवक की जेब से कुछ पथरियां भी निकली, मीडिया वहीं मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने भी अपनी प्रथमदृष्टया जाँच में युवक को मनोरोगी पाया है। (A Person Spit On Dipankar Maharaj)
यह भी पढ़ें- राजस्थान के कोटा निवासी PFI के नेताओं की पैरवी करने वाले वकील के घर पर राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) का छापा