AAP Leader Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को किया गया हिस्ट्रीशीटर घोषित, 18 आपराधिक मुकदमें हैं दर्ज
नई दिल्ली: AAP Leader Amanatullah Khan
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को दिल्ली पुलिस ने बड़ा झटका देते हुए 18 मुक़दमे दर्ज कर हिस्ट्रीशीटर और ख़राब चरित्र वाला घोषित कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि अमानतुल्लाह ख़ान एक हबीचुअल ऑफेंडर हैं।
उनके विरुद्ध ज़मीनों पर क़ब्ज़ा करने व मारपीट करने के मामलें दर्ज हैं। SHO जामिया नगर की ओर से 28 मार्च को अमानतुल्लाह ख़ान को बंच-A का Bad Character (ख़राब चरित्र वाला) बनाये जाने का प्रस्ताव जारी किया गया था जिसे DCP ने स्वीकृति दे दी थी।
विदित हो कि गुरुवार देर रात को बुलडोज़र कार्यवाही का विरोध करने पर विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। उन पर MCD के एक्शन के दौरान दंगा कराने और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मुक़दमा दर्ज हुआ था तथा बाद में उन्हें गिरफ़्तार करके पेशी के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। (AAP Leader Amanatullah Khan)
जब दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को हिरासत में लिया था तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर भाजपा पर ख़ूब हमला बोला था। अमानतुल्लाह ने कहना था कि “दिल्ली में भाजपा का बुलडोज़रतंत्र ज़्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला है। दिल्ली पुलिस जनता पर अत्याचार कर रही है।”
अमानतुल्लाह ख़ान ने आगे कहा था कि “मैं जनता के हक़ के लिये आवाज़ उठाता रहूँगा..इसके लिये चाहे मुझे कितनी भी बार जेल क्यों न जाना पड़े।” उन्होंने कहा “दिल्ली पुलिस ने आज मेरे और मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया है। जो पूरी तरह से असंवैधानिक है।” अमानतुल्लाह ख़ान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “आज गिरफ़्तारी के विरोध में ओखला की सभी दुकानें बन्द रहेंगी।” (AAP Leader Amanatullah Khan)
यह भी पढ़ें- अचानक नहीं हुआ है यह ज्ञानव्यापी, यह नरेन्द्र मोदी की है 2024 की तैयारी- बोले फ़िल्म मेकर