AAP Maha Rally Against New Ordinances: ‘भारत के इतिहास में पहले पीएम हैं जो कहते हैं कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता हूँ, रामलीला महारैली में गरजे केजरीवाल
नई दिल्ली: AAP Maha Rally Against New Ordinances- AAP (आम आदमी पार्टी) ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियन्त्रण संबंधी सेंट्रल गवर्नमेंट के अध्यादेश के विरुद्ध आज रामलीला मैदान में महारैली की। इस महारैली को सम्बोधित करते हहुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि “19 मई को देश के प्रधानमन्त्री ने सुप्रीमकोर्ट के ही निर्णय को ख़ारिज कर दिया है। पीएम कहते हैं कि मैं “सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता हूँ।”
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि “75 साल के इतिहास में पहली बार कोई पीएम आया है, जो कहता है कि ‘मैं सुप्रीमकोर्ट को नहीं मानता हूँ। उन्होंने केन्द्र द्वारा दिल्ली के लिये गये सेवा अध्यादेश पर कहा कि मोदी जी ने दिल्ली के लोगों को तमाचा मारा है। हम इस अध्यादेश को ख़ारिज़ करवाकर रहेंगे, इसके लिये मैं पूरे देश में घूम रहा हूँ। (AAP Maha Rally Against New Ordinances)
केजरीवाल ने कहा कि “राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियन्त्रण से जुड़े केन्द्र सरकार के अध्यादेश दिल्ली के लोगों का अपमान किया गया है।” उन्होंने कहा कि अभी तो सबसे पहले दिल्ली पर इसका वार हुआ है, इसके बाद यें अध्यादेश अन्य राज्यों के लिये भी लाये जायेंगे। इसलिये इन्हें यहीं रोकना होगा।” (AAP Maha Rally Against New Ordinances)
अरविन्द केजरीवाल ने आगे कहा कि “मैं पूरे देश के लोगों को बोलना चाहता हूँ, कि यह मत सोचना कि ऐसा केवल दिल्ली के ही लोगों के साथ हुआ है। मुझे अन्दर की बात चली है कि यह मोदी जी का पहला वार है। इसके बाद अन्य राज्यों में भी ऐसा ही अध्यादेश लाया जायेगा। (AAP Maha Rally Against New Ordinances)
केजरीवाल ने कहा कि वर्ष-2015 में दिल्ली ने सभी 7 सीटें भाजपा को दी और मोदी जी को प्रधानमन्त्री बनाया और कहा आप देश को सम्भालो। इसी तरह दिल्ली में 70 में 3 सीट बीजेपी को दी 67 सीट AAP (आदमी पार्टी) को दी और कहा कि केजरीवाल जी आप दिल्ली सम्भालो। दिल्ली वालों ने बीजेपी के लोगों को आँखें लाल कर देखा, और कहा.. आप देश सम्भालो, लेकिन ख़बरदार अगर दिल्ली की तरफ़ आआँख उठा कर देखा तो…।”
#WATCH 2015 में दिल्ली ने सभी 7 सीटें भाजपा को दी, मोदी जी को पीएम बनाया और कहा आप देश संभालों और दिल्ली में 70 में 3 सीट भाजपा को दी 67 सीट AAP को दी और कहा केजरीवाल जी आप दिल्ली संभालों। दिल्लीवालों ने भाजपा के लोगों को आंखे लाल कर देखा और बोला आप देश संभालों खबरदार अगर दिल्ली… pic.twitter.com/MVSrRQuxqm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2023
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि “आज से 12 वर्ष पहले भ्रष्टाचार के विरुद्ध इसी रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए थे। और आज फ़िर इसी रामलीला मैदान से एक अहंकारी तानाशाह को देश से हटाने के लिये इस मंच पर इकट्ठे हुए हैं..और आज इसी मंच से जो आआन्दोलन शुरु हो रहा है वह भी पूरा होगा। (AAP Maha Rally Against New Ordinances)
यह भी पढ़ें- मुज़फ़्फ़रनगर में हिन्दू संगठनों को दारुल उलूम से फ़तवा माँगने के लिये जाने से ज़िला प्रशासन द्वारा रोका गया