AAP MLA Haji Yunus: हाजी यूनुस द्वारा न्यूज़ एंकर अमीश देवगन व Zee हिन्दुस्तान की पूरी टीम पर दर्ज हुए मानहानि के मुक़दमे की कोर्ट में सुनवाई, देना होगा 10-10 करोड़ रुपये का हर्जाना

AAP MLA Haji Yunus: हाजी यूनुस द्वारा न्यूज़ एंकर अमीश देवगन व Zee हिन्दुस्तान की पूरी टीम पर दर्ज हुए मानहानि के मुक़दमे की कोर्ट में सुनवाई, देना होगा 10-10 करोड़ रुपये का हर्जाना

नई दिल्ली: AAP MLA Haji Yunus- News 18 के न्यूज़ एकंर अमीश देवगन व Zee हिंदुस्तान की पूरी टीम पर आम आदमी पार्टी के विधायक हाजी यूनुस द्वारा किये गये मानहानि के मुक़दमे की सुनवाई करते हुए ने अमिश देवगन और Zee हिन्दुस्तान की एक टीम को मुजरिम क़रार देते हुए दोनों को 10-10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाते हुए आगामी 21 दिसम्बर को फ़िज़िकली तौर पर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल इसी वर्ष हुए यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान दिल्ली मुस्तफ़ाबाद क्षेत्र से आप विधायक हाजी यूनुस पर पहले न्यूज़ एंकर अमिश देवगन ने और फ़िर उसके बाद Zee हिन्दुस्तान ने अपने कार्यक्रमों में कथित रूप से अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी करके उनकी छवि को ख़राब करने का काम किया था। इसके बाद हाजी यूनुस ने न्यूज़ एंकर अमिश देवगन यह मानहानि करने का आरोप लगाते हुए मुक़दमा दर्ज कराया था।

क्या अमर्यादित टिप्पणी की गई थी न्यूज़ चैनलों पर?
बता दें कि वर्ष-2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान News 18 और Zee हिन्दुस्तान ने अपने अपने मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई ख़बरें चलायी थी, जिसमें हाजी यूनुस को एक मर्डिस्ट और गैंगस्टर जैसे शब्दों के साथ सम्बोधित करते हुए हाजी यूनुस की तस्वीरों के साथ आरोपों की लम्बी लिस्ट के साथ चैनलों पर दिखाया गया था। (AAP MLA Haji Yunus)

जब इस बात की जानकारी हाजी यूनुस को हुई तो उन्होंने सबूतों के साथ जान बूझकर अपनी छवि धुमिल किये जाने को लेकर कोर्ट का रुख किया था। विधायक हाजी यूनुस को आभाष हुआ कि हो न हो यह सब उनकी और पार्टी की छवि धूमिल करने का कथित न्यूज़ एंकर और न्यूज़ चैनल का खेल भी हो सकता है। (

इसलिए उन्होंने न्यूज़ एंकर अमिश देवगन और Zee हिन्दुस्तान पर मनहानि का मुक़दमा दायर कराया था। अब इस मुक़दमे की सुनवायी करते हुए ही कोर्ट ने इन दोनों को 10-10 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है। (AAP MLA Haji Yunus)
न्यूज़ सोर्स: Millat Times
यह भी पढ़ें- हाथरस के BSA ऑफिस में बनेगा हनुमान मन्दिर? एक पुजारी बाबा और हिन्दुत्वादी लोगों की ज़िद के बाद हुई खुदायी में निकली हनुमान की मूर्तिHathras Hanuman Idol

You may also like...