देश में सामने आया सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड, गुजरात स्थित एक नामी कम्पनी ने बैंकों को लगायी 22.842 करोड़ की चपत-ABG company banking fraud
नई दिल्ली:
CBI ने एक बहुत बड़े बैंकिंग फ्रॉड केस में देश की एक नामी कम्पनी के ख़िलाफ़ एफ.आई.आर दर्ज की है। माना जा रहा है कि यह अब तक का सब से बड़ा बैंकिंग फ़्रॉड है। जानकारी के मुताबिक़ गुजरात में स्थित ABG शिपयार्ड कम्पनी के विरुद्ध यह मामला दर्ज हुआ है।
मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक़ CBI के अधिकारी के बताया जा रहा कि ABG शिपयार्ड और उस के निदेशकों के विरुद्ध 28 बैंकों के साथ कुल 22 हज़ार 842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी किये जाने के आरोप में एफ.आई.आर दर्ज की है। यह ABG कम्पनी शिप (जहाज) निर्माण और शिप की मरम्मत का क़ारोबार करती हैं जिसके शिपयार्ड गुजरात राज्य के दहेज और सूरत में स्थित हैं।” (ABG company banking fraud)
CBI के मुताबिक़ ABG शिपयार्ड कम्पनी और उसके डायरेक्टर्स ऋषि अग्रवाल, संथनम मुथुस्वामी व अश्विनी अग्रवाल ने कई बैंकों से 22 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है।” देश के सब से बड़े व्यवसायिक बैंक SBI की शिकायत के अनुसार कम्पनी ने उस से 2 हज़ार 925 करोड़ रुपये ऋण लिया था, इसके अलावा ICICI से 7 हज़ार 89 करोड़, IDBI से 3 हज़ार 634 करोड़, BOB ( बैंक ऑफ बड़ौदा) से 1 हज़ार 614 करोड़, PNB (पंजाब नेशनल बैंक) से 1 हज़ार 244 करोड़ और IOB (इंडियन ओवरसीज बैंक) से 1 हज़ार 228 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है। फ़िलहाल CBI ने इस पूरे मामले को लेकर अपनी जांच शुरु कर दी है। (ABG company banking fraud)