Acharya Pramod Krishnan Statement On Sanatan: सनातन विवाद: अब काँग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बतायी DMK की फूल फॉर्म, D-डेंगू, M-मलेरिया और K-कुष्ठ रोग
नई दिल्ली: Acharya Pramod Krishnan Statement On Sanatan: तमिलनाडु के मुख्यमन्त्री एम.के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और DMK नेता ए. राजा द्वारा सनातन धर्म पर दिये गये आपत्तिजनक बयान पर देश में अब राजनीतिक घमासान की स्तिथि बनी हुई है।
इस मुद्दे पर अब कांग्रेस व भाजपा दोनों ने ही पार्टियों ने इसको लेकर विरोध किया जा रहा है। अब काँग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद ने भी उदयनिधि स्टालिन और DMK सांसद ए. राजा पर सनातन धर्म के ख़िलाफ़ बोलने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए निशाना साधा है। (Acharya Pramod Krishnan Statement On Sanatan)
D-डेंगू M-मलेरिया K-कुष्ठ रोग= DMK
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 7, 2023
काँग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद ने DMK पार्टी की तुलना डेंगू, मलेरिया व कुष्ट रोग से करते हुए DMK की फुल फॉर्म बताते हुए लिखा कि “D- डेंगू, M- मलेरिया और K- कुष्ठ रोग= DMK बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। (Acharya Pramod Krishnan Statement On Sanatan)
A राजा और “स्टालिन”
INDIA को “टाइटैनिक” बना देंगे.— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 7, 2023
बता दें कि इससे पूर्व काँग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने ए. राजा और स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा था कि ए”. राजा और स्टालिन….I.N.D.I.A को टाइटैनिक बना देंगे।